Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सीएम चंद्रबाबू नायडू 22 अक्टूबर को तीन दिवसीय यात्रा पर यूएई जाएंगे, निवेशकों को करेंगे आमंत्रित

12:22 AM Oct 22, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू 22 अक्टूबर को तीन दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना होंगे। वे यहां 14-15 नवंबर को विशाखापत्तनम में प्रस्तावित साझेदारी शिखर सम्मेलन के लिए वैश्विक उद्योग जगत के दिग्गजों को आमंत्रित करेंगे और निवेश पर बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री 22 अक्टूबर को हैदराबाद से रवाना होंगे और दुबई में कई बैठकों में भाग लेंगे। वे दुबई फ्यूचर म्यूजियम और साझेदारी शिखर सम्मेलन रोड शो का दौरा करेंगे। यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री वाईएएस द्वीप का दौरा करेंगे और एक व्यावसायिक गोलमेज बैठक में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि तीसरे और अंतिम दिन मुख्यमंत्री एक व्यावसायिक गोलमेज बैठक में भाग लेंगे और शाम को हैदराबाद लौट आएंगे।

विकास से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 22 अक्टूबर को पहले दिन भारतीय दूतावास के प्रभारी ए. अमरनाथ द्वारा ब्रीफिंग दी जाएगी। मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास और आईटी पार्कों के संबंध में पीएनसी मेनन से मुलाकात करेंगे। वह शराफुद्दीन शराफ से मिलेंगे और आंध्र प्रदेश में रसद और भंडारण सुविधाओं पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू रमेश रामकृष्ण से भी मिलेंगे और बंदरगाहों के विकास, जहाज प्रबंधन और समाधानों पर चर्चा करेंगे। वह दुबई संग्रहालय का दौरा करेंगे और सीआईआई साझेदारी शिखर सम्मेलन के रोड शो में भाग लेंगे।

सीएम चंद्रबाबू विदेश व्यापार मंत्री से करेंगे मुलाकात

23 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवेश मंत्री मोहम्मद हसन अलसुवैदी के साथ बीएपीएस मंदिर जाएंगे। वह एडीएनओसी में नासिर अल-मुहैरी से मिलेंगे। वह व्यवसायी मंसूर अल-मंसूरी, यूसुफ अली, सलमीन अलमेरी और रेचल कोनलन से भी मिलेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री तीसरे दिन यास द्वीप जाएंगे और फेरारी वर्ल्ड, यास वॉटरवर्ल्ड, वार्नर ब्रदर्स वर्ल्ड अबू धाबी और सी वर्ल्ड यास द्वीप का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री विदेश व्यापार मंत्री थानी बिन अहमद अल-ज़ायौदी और अर्थव्यवस्था एवं पर्यटन मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक आलमरी से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधिमंडल में निवेश मंत्री बीसी जनार्दन रेड्डी, उद्योग मंत्री टीजी भरत, मुख्यमंत्री के सचिव कार्तिकेय मिश्रा, उद्योग सचिव एन युवराज, एपीईडीबी के सीईओ सीएम साईकांत वर्मा और रतन टाटा इनोवेशन हब की सीईओ धात्री रेड्डी शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article