Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सीएम किसानों को मुआवजा दें अन्यथा नहीं चलने देंगे विधानसभा

NULL

11:54 AM Aug 18, 2017 IST | Desk Team

NULL

जींद: हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने गुरूवार को जुलाना हल्के में जलभराव तथा बाढग़्रस्त पच्चीस गांवो का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आहत किसानो से दु:ख दर्द सांझा करते हुए स्थिति का जायजा लिया तथा इलाके में प्रशासन की तरफ से चलाये जा रहे राहत कार्यों की प्रभावशीलता का निरीक्षण किया। जलभराव से आहत किसानो तथा ग्रामवासियों से उनकी समस्या सुनते हुए अभय चौटाला ने कहा यह जलभराव सरकार की विफ लता तथा कुप्रबंधन और लापरवाही की वजह से हुआ है। उचित समय पर पर्याप्त जल निकासी न होने की वजह से बारिश के कारण हुए जलभराव से सबक लेते हुए प्रदेश के मुख्यमन्त्री को बिना किसी विलम्ब के तुरंत प्रभाव से पीडि़त किसानो को 25-25 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से मुआवज़ा राशि बाँटने का कार्य यथाशीघ्र शुरू कर देना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राहत कार्यों तथा आधिकारिक रूप से गिरदावरी करवा मुआवजा वितरण में तेजी लाने की मांग की। उन्होंने कहा की जब तक मुख्यमन्त्री आहत किसानों को कुछ आर्थिक राहत प्रदान करते हुए जलभराव से ग्रस्त क्षेत्रों में पीडि़त किसानो को पच्चीस हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा राशि बाँटने की घोषणा नहीं करेंगे। इनेलो प्रदेश के आगामी विधानसभा सत्र को चलने नहीं देगी। कांग्रेस के बाद अब भाजपा की कुनीतियों के कारण प्रदेश में इस समय किसान को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है।

किसान आज कज्रा लेकर खेतों में फसल पैदा कर रहा है लेकिन बारिश तथा ऊपर से सरकार के कुप्रबंधन ने पहले से ही आहत किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने कहा की क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांवों में जलभराव से बाढ़ जैसी स्थिति पिछले एक महीने से कायम है लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार के किसी भी मन्त्री ने क्षेत्र के गांवों में जाकर किसानों की समस्या की सुध नहीं ली है। प्रदेश सरकार पूरी तरह से किसानों तथा आमजन के प्रति संवेदनहीन बन चुकी है। मुख्यमन्त्री सहित पूरे मंत्रिमण्डल के दो दिन तक जीन्द में जमे रहने के बावजूद भी किसी पीडि़त किसान तथा जलभराव से प्रभावित क्षेत्र की सुध नहीं ली।

– संजय शर्मा

Advertisement
Advertisement
Next Article