Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CM धामी ने मंगल दल प्रतिनिधियों से की मुलाकात, प्रोत्साहन राशि में वृद्धि की घोषणा

CM धामी ने मंगल दलों के लिए नई योजनाएं पेश की

10:04 AM May 16, 2025 IST | Himanshu Negi

CM धामी ने मंगल दलों के लिए नई योजनाएं पेश की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर 5000 रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने मंगल दलों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु नीति बनाने और डिजिटल मिशन के तहत प्रशिक्षण देने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने मंगल दलों की समाज सेवा और आपदा प्रबंधन में भूमिका की सराहना की।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास में प्रदेश भर से आए युवक एवं महिला मंगल दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत की। इस दौरान CM धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि मंगल दलों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि चार हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये की जाएगी। मंगल दलों को आत्मनिर्भर बनाने और ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए नीति बनाई जाएगी। साथ ही डिजिटल मिशन के तहत मंगल दलों को प्रशिक्षित किया जाएगा। CM धामी ने समाज सेवा, संस्कृति संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में मंगल दलों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मंगल दल उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आपदाओं के दौरान मंगल दल ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर’ की भूमिका निभाते हैं और जन जागरूकता अभियानों में भी सबसे आगे रहते हैं।

CM धामी ने कहा कि राज्य सरकार मंगल दलों को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। मंगल दलों को स्वरोजगार के लिए 50 हजार से लेकर 3.5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है। साथ ही युवा मंगल दल स्वावलंबन योजना के तहत 5 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री ग्रामीण खेल एवं स्वास्थ्य संवर्धन योजना के तहत 2 करोड़ रुपये से अधिक और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 60 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

उत्तराखंड में पुष्कर कुंभ की भव्य शुरुआत, CM धामी ने दी शुभकामनाएं

CM धामी ने बताया कि मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत 10 करोड़ रुपये की धनराशि की व्यवस्था की गई है। युवाओं के तकनीकी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 21 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार लोक संस्कृति के संवर्धन के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है और स्थानीय मेलों एवं महोत्सवों के आयोजन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article