Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सीएम धामी ने मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक की तैयारियों का जायजा लिया

मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक के लिए सीएम धामी की समीक्षा

03:32 AM Jun 19, 2025 IST | Aishwarya Raj

मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक के लिए सीएम धामी की समीक्षा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वाराणसी में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को ऐसे प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए जो राज्य के सतत और संतुलित विकास को बढ़ावा दें।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वाराणसी में प्रस्तावित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में धामी ने कहा कि मध्य क्षेत्रीय परिषद समान प्रकृति के विषयों पर विचार-विमर्श और अनुभव साझा करने का एक सशक्त मंच है, साथ ही केंद्र और राज्यों के बीच संपर्क और सहयोग को मजबूत करता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को “पारिस्थितिकी और आर्थिकी के समन्वय” की भावना के अनुरूप ऐसे ठोस और अभिनव प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, जो राज्य के समग्र, सतत और संतुलित विकास को नई गति दे सकें। इससे पहले मुख्यमंत्री ने नैनीताल और रुद्रप्रयाग जिलों में विभिन्न अवस्थापना परियोजनाओं के लिए 1,269 लाख रुपये की मंजूरी दी।

CM Dhami ने नीति आयोग बैठक पर कार्य योजना बनाने का आदेश दिया

जारी विज्ञप्ति

बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने नैनीताल जिले के नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के बेतालघाट विकासखंड में दूनी खाल से राती घाट (पाडली) तक मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 505.71 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। उन्होंने रूद्रप्रयाग जिले के रूद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अगस्तमुनि विकासखंड में खांकरा छतीखाल मोटर मार्ग के किमी 01 से 05 में डीबीएम एवं बीसी द्वारा सुदृढ़ीकरण एवं सड़क सुरक्षा कार्य हेतु 444.66 लाख रूपये, नैनीताल जिले के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के हल्द्वानी विकासखंड के अंतर्गत रामनगर-कालाढूंगी-हल्द्वानी-काठगोदाम-चोरगलिया-सीतापुर-बिजटी राज्य राजमार्ग संख्या 41 किमी 36 में निहाल नदी पर 24 मीटर विस्तार आरसीसी सेतु के निर्माण कार्य हेतु 319.20 लाख रूपये की स्वीकृति दी।

Advertisement
Advertisement
Next Article