For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM धामी ने मरघट हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की, देश की प्रगति के लिए मांगा आशीर्वाद

09:14 AM Jul 09, 2025 IST | Neha Singh
cm धामी ने मरघट हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की  देश की प्रगति के लिए मांगा आशीर्वाद
CM Dhami

CM Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को भगवान हनुमान के पावन पर्व पर कश्मीरी गेट स्थित ऐतिहासिक मरघट हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और देश, राज्य और नागरिकों की खुशहाली की कामना की। अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने भगवान हनुमान से आशीर्वाद लिया और अपनी भक्ति व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने देश और उत्तराखंड की खुशहाली, खुशहाली और बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना की है।

सीएम धामा ने मांगा आशीर्वाद

मीडिया से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा, "आज भगवान हनुमान का दिन है। हमने उनके दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया...मैंने सभी की खुशहाली और तरक्की की कामना की है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा देश और राज्य वैश्विक नेता और विकसित भारत बने और सभी बाधाएं दूर हों। मैंने सभी का आशीर्वाद लिया और सभी की खुशहाली की प्रार्थना की।"
इससे पहले मंगलवार को सीएम धामी ने नई दिल्ली में उत्तराखंड निवास परिसर में 'हाउस ऑफ हिमालय' आउटलेट का भी उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के प्राकृतिक और हस्तनिर्मित उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाना है।

पर्वतीय क्षेत्रों को मिलेगी नई पहचान

यह आउटलेट राष्ट्रीय राजधानी में उत्तराखंड की पारंपरिक विरासत और जैविक उत्पादों को संगठित रूप में प्रस्तुत करने का सशक्त माध्यम बनेगा। इसके जरिए न सिर्फ राज्य की समृद्ध लोक संस्कृति को देश तक पहुंचाया जाएगा, बल्कि स्थानीय उत्पादों को नए बाजार भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल राज्य सरकार के विजन का नतीजा है, जिसका उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पादित प्राकृतिक और हस्तनिर्मित वस्तुओं को वैश्विक पहचान दिलाना है। सीएम ने कहा, "इस कदम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों को नए अवसर भी मिलेंगे।"

13 जगहों पर लगे रिटेल कार्ड

चारधाम यात्रा और स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत राज्य सरकार ने 13 से अधिक प्रमुख स्थानों पर आकर्षक फ्लोर-स्टैंडिंग इकाइयां और रिटेल कार्ट भी स्थापित किए हैं। इनमें नैनीसैनी एयरपोर्ट, पंतनगर एयरपोर्ट, देहरादून हेलीपैड, जीएमवीएन श्री केदारनाथ, बद्रीनाथ, हर्षिल, गुप्तकाशी, कौड़ियाला, मसूरी, परमार्थ निकेतन (ऋषिकेश), स्नो क्रेस्ट (बद्रीनाथ), एटीआई (नैनीताल) और सेंट्रिया मॉल शामिल हैं। इन दुकानों का उद्देश्य प्रमुख तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों पर स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देना है।

Also Read- उत्तराखंड के सीएम ने किया ‘House of Himalayas’ के का उद्घाटन, स्थानीय उत्पादोंपह को चान दिलाने का लक्ष्य

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×