Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CM एकनाथ शिंदे ने श्री विट्ठल रुक्मिणी माता की की पूजा-अर्चना

06:24 AM Jul 17, 2024 IST | Shivam Kumar Jha

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सपत्निक मंगलवार 16 जुलाई को आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर माता विट्ठल-रुक्मिणी की महापूजा के लिए पंढरपुर पहुंचे हैं। 17 जुलाई दोपहर 2:20 बजे। सरकारी विश्राम गृह से, श्री विट्ठल रखुमाई मंदिर तक ड्राइव करें और श्री विट्ठल-रुक्मिणी माता की आधिकारिक महापूजा की। प्रातः 4:30 बजे प्रतिनिधि रूप में भक्तों को देववृक्ष सुवर्ण पिम्पल बीज प्रसाद का वितरण किया।

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है, ''पंढरपुर यात्रा, आषाढ़ी यात्रा इस बार बड़े उत्साह के साथ आयोजित की जा रही है. हमारे भाई-बहन पिछले साल से ज्यादा यहां आए हैं. सरकार और जिला प्रशासन ने उनके लिए व्यवस्था की है... आज, मैं हमारे वारकरी समुदाय के लोगों से मिला और उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त की जो उनके चेहरे पर दिखाई दे रही थी..."

इससे पहले 16 जुलाई मंगलवार को सायं चार बजे कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर में कृषि पंधारी प्रदर्शनी का उद्घाटन की। शाम 4:00 बजे कार से शासकीय विश्राम गृह पंढरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 4:30 बजे पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम 'प्यार्यावर्नाची वारी पंढरी ची डारी' का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सुबह साढ़े पांच बजे कार से सरकारी विश्राम गृह के लिए निकलेंगे। प्रातः 5 बजे शासकीय विश्राम गृह में आगमन एवं आरक्षण। सुबह नौ बजे सोलापुर जिले के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक के लिए आरक्षित रखा गया है. सुबह साढ़े नौ बजे कार से चंद्रभागा बस स्टेशन के लिए निकलेंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article