सीएम फडणवीस ने परिवार संग महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी
महाकुंभ में CM देवेंद्र फडणवीस ने अपने परिवार के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने परिवार के साथ पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद वह परिवार के साथ वाराणसी पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, बनारस की गुलाबी ठंड और गरम चाय।
महाकुंभ 2025 – सनातन संस्कृति के दिव्य उत्सव की कुछ और झलकियां 🚩#Prayagraj #MahaKumbh2025 #MahaKumbh pic.twitter.com/f9T6Cnc4qM
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 14, 2025
सीएम फडणवीस ने शेयर किया पोस्ट
सीएम ने दूसरे पोस्ट में लिखा, वाराणसी के प्रमुख पर्यटन स्थल एवं दुनिया के सबसे अत्याधुनिक ‘नमो घाट’ पर भेंट दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से बना यह घाट पारंपरिक लोकाचार के साथ-साथ आधुनिकता का एक शानदार तालमेल है। इस घाट पर भारत की प्राचीन एवं महान संस्कृति की भव्यता को साफ देखा जा सकता है। तीसरे पोस्ट में सीएम ने लिखा, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भाजपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए उत्साहपूर्ण स्वागत से अभिभूत हूं। आप सभी के स्नेह और अपनत्व के लिए हृदय से आभार।
वाराणसी के प्रमुख पर्यटन स्थल एवं दुनिया के सबसे अत्याधुनिक ‘नमो घाट’ पर भेंट दी। मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की संकल्पना से बना यह घाट पारंपरिक लोकाचार के साथ-साथ आधुनिकता का एक शानदार तालमेल है। इस घाट पर भारत की प्राचीन एवं महान संस्कृति की भव्यता को साफ देखा जा सकता है।… pic.twitter.com/zIVCGamFMj
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 14, 2025
CM फडणवीस ने अखिलेश के सवालों का किया पलटवार
सीएम फडणवीस ने महाकुंभ पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि आरोप लगाने वालों को इतिहास याद नहीं रखता, इतिहास उन्हें याद रखता है जो कर्म करते हैं। योगी जी को इतिहास याद रखेगा। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान करने के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि अपने परिवार के साथ महाकुंभ में पवित्र स्नान करने आया हूं। 144 साल बाद यह कुंभ ऐसा योग लेकर आया है।
आरोप करने वालों को इतिहास याद नहीं रखता, इतिहास उनको याद रखता है, जो कर्म करते हैं!
(मीडिया से संवाद | वाराणसी | 14-2-2025) #Varanasi #MahaKumbh2025 #MahaKumbh pic.twitter.com/oUOPldzwCO
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 14, 2025
सीएम फडणवीस ने महाकुंभ की व्यवस्था की तारीफ की
मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देना चाहता हूं कि यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है। कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालु प्रसन्न हैं। मैं समझता हूं कि यहां पर नया इतिहास बन रहा है। दुनिया के लोग भी अचंभित हैं, इस आस्था के कुंभ को लेकर दुनिया अचरज में है कि इतने लोग कैसे आए, कैसे मैनेज हुए। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति की महानता है कि लोग यहां खींचे चले आते हैं। जो लोग नहीं आ पाते हैं, वे भी यहां के गंगाजल को दूसरे श्रद्धालुओं से लेकर पुण्य कमा लेते हैं।
#WATCH प्रयागराज: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाकुंभ 2025 पर कहा, “मैं बहुत प्रसन्न हूं कि मैं अपने परिवार के साथ महाकुंभ में आ पाया हूं… यहां बहुत सुंदर व्यवस्था की गई है। मेले में आने वाला हर व्यक्ति बहुत प्रसन्न है। मैं मानता हूं कि यहां एक नया इतिहास बन… https://t.co/4gI1adYOTW pic.twitter.com/Ze3Qxo94NS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025