CM Fadnavis की Kunal Kamra को चेतावनी, कहा शिंदे का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे
CM Fadnavis की चेतावनी, शिंदे का अपमान नहीं सहेंगे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को चेतावनी दी है कि एकनाथ शिंदे का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फडणवीस ने कहा कि हास्य ठीक है, लेकिन बड़े नेताओं का अपमान सहन नहीं होगा। कामरा को माफी मांगनी चाहिए।
महाराष्ट्र की सियासत में कुणाल कामरा की कॉमेडी ने हलचल मचा दी है। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बारे में जो बयान दिया उसके बाद से ही उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। शिंदे गुट की शिवसेना उनका जमकर विरोध कर रही है। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC थाने में मामला दर्ज कराया है। अब खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कुणाल कामरा को कड़ी चेतावनी दी है।
‘जनता ने हमें चुना’
सीएम फडणवीस ने कहा, ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन कामरा ने जिस तरह से एकनाथ शिंदे का अपमान करने की कोशिश की है, वह गलत है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। 2024 के विधानसभा चुनाव में लोगों ने हमें वोट दिया है और हमारा समर्थन किया है। जो देशद्रोही थे, उन्हें लोगों ने घर भेज दिया है। बालासाहेब ठाकरे के जनादेश और विचारधारा का अपमान करने वालों को लोगों ने उनकी जगह दिखा दी है।’ फडणवीस ने आगे कहा, ‘हास्य से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन बड़े नेताओं को बदनाम करने और उनका अपमान करने का तरीका बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कोई हम पर हास्य कर सकता है, लेकिन अपमानजनक बयान देना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कामरा को माफी मांगनी चाहिए।’
कुणाल कामरा और राहुल गांधी ने संविधान नहीं पढ़ा- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि कामरा अपने एक्स पोस्ट में जिस संविधान की किताब का इस्तेमाल कर रहे हैं, वही राहुल गांधी भी दिखा रहे हैं। दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है। कोई भी दूसरे की स्वतंत्रता और विचारधारा का अतिक्रमण नहीं कर सकता। इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तौर पर उचित नहीं ठहराया जा सकता।’
कुणाल ने क्या कहा ?
कुणाल कामरा ने तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी से शिवसेना निकली, फिर शिवसेना से शिवसेना निकली, फिर एनसीपी से एनसीपी निकली। एक वोटर को 9 बटन दिए गए। सब कन्फ्यूज हो गए। पार्टी की शुरुआत एक व्यक्ति ने की। वो ठाणे से आता है, जो मुंबई का बहुत बड़ा जिला है। इसके बाद कुणाल गाते हैं “ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, मेरी नज़र से तुम देखो तो गद्दार नज़र…” । इसके बाद से शिवसेना ने उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां देना शुरू कर दिया।
Kunal Kamra की टिप्पणी पर बवाल, Shiv Sena नेता राहुल कनाल समेत 20 पर केस दर्ज