For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आप नेता अमानतुल्ला के घर पर ED के छापे को लेकर CM केजरीवाल ने BJP पर लगाया आरोप, कहा- 'AAP को ख़त्म चाहती है भाजपा'

01:32 PM Oct 11, 2023 IST | Jyoti kumari
आप नेता अमानतुल्ला के घर पर ed के छापे को लेकर cm केजरीवाल ने bjp पर लगाया आरोप  कहा   aap को ख़त्म चाहती है भाजपा

ईडी द्वारा मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के आवास पर एक दिवसीय छापेमारी के बाद, पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अमानतुल्ला के आवास पर कल जो छापेमारी हुई यह AAP को नष्ट करने की मोदी जी की योजना का एक हिस्सा है।

केजरीवाल ने केंद्र सरकार को दिया चैलेंज

अमानतुल्लाह पर कल हुई छापेमारी मोदी जी की AAP को खत्म करने की योजना का हिस्सा है। केजरीवाल ने बस घोटाला, सड़क घोटाला और बिजली घोटाला किया है, मैं मोदी जी को सबूत दिखाने के लिए चुनौती दे रहा हूं। ये सभी जांच जो चल रही हैं, फर्जी हैं और उनकी हैं। उद्देश्य भ्रष्टाचार खत्म करना नहीं है। उनका उद्देश्य केवल विपक्ष को परेशान करना है। मोदी जी बहुत अहंकारी हो गए हैं। जब किसी देश का राजा इतना अहंकारी हो जाए तो वह देश कैसे प्रगति कर सकता है?।

आप नेता की लगातार हो रही गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

विधायक अमानतुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा, आप विधायकों के खिलाफ 170 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 170 मामलों में से 140 फैसले हमारे पक्ष में थे। पिछले दो वर्षों से, उन्होंने हमारे मंत्रियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है और वरिष्ठ नेता उन्होंने संजय सिंह को गिरफ्तार किया और अमानतुल्लाह खान के आवास पर भी छापेमारी की।

 

 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Jyoti kumari

View all posts

Advertisement
×