CM केजरीवाल की जनता से अपील, कहा- दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर शहर बनाने के लिए वोट करें
दिल्ली में आज एमसीडी चुनाव (MCD elections) के लिए वोट डाले जा रहे है। इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शहर के लोगों से अपील की कि वे दिल्ली एमसीडी में एक ईमानदार और बेहतर शासन के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
10:22 AM Dec 04, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली में आज एमसीडी चुनाव (MCD elections) के लिए वोट डाले जा रहे है। इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शहर के लोगों से अपील की कि वे दिल्ली एमसीडी में एक ईमानदार और बेहतर शासन के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।राष्ट्रीय राजधानी में एमसीडी के 250 वार्ड के लिए सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ।
केजरीवाल ने लोगों से की अपील
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘साफ-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए आज मतदान है, नगर निगम में एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए मतदान है। सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील- दिल्ली नगर निगम में एक ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं।’’
Advertisement
स्वच्छ और कचरा मुक्त शहर के लिए मतदान
2022 के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी के तीन नगर निकायों को एक में मिलाने के बाद आप ने पहले निकाय चुनाव में भाजपा के खिलाफ चौतरफा अभियान शुरू किया है। 250 वार्डों के पार्षदों को चुनने के लिए 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मतदाताओं से एक स्वच्छ और कचरा मुक्त शहर के लिए मतदान करने की अपील की।
Advertisement