+

बजट में से 200 करोड़ काटकर तालिबान को देने पर CM केजरीवाल ने सरकार पर उठाए सवाल

हाल ही में देश में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट पेश किया था, इस बजट को काफी सहराया गया, लेकिन बजट को लेकर नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला जारी है। इसी बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकार से सवाल किए है।
बजट में से 200 करोड़ काटकर तालिबान को देने पर CM केजरीवाल ने सरकार पर उठाए सवाल
हाल ही में देश में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट पेश किया था, इस बजट को काफी सहराया गया, लेकिन बजट को लेकर नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला जारी है। इसी बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकार से सवाल किए है। 
आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ''अपने देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और दिल्ली का फंड काट कर तालिबान को फंड देना क्या सही है? लोग इसका सख़्त विरोध कर रहे हैं। '' इस बार के यूनियन बजट में केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान के लिए  2.5 करोड़ डॉलर यानी 200 करोड़ रुपये विकास सहायता पैकेज के प्रस्ताव की घोषणा की है। 

हिंदुस्तान ने दूसरी बार आर्थिक मदद की 
दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में अफगानिस्तान को उसके विकास के लिए सहायता के रूप में 200 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था।अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद हिंदुस्तान ने दूसरी बार आर्थिक मदद की है। 
अफगानिस्तान के कई प्रोजेक्ट में कर रहा है इंडिया फंड 
हालांकि इसपर तालिबान की नेगोसिएशन टीम के सदस्य सुहैल शाहीन ने कहा, '' भारत की आर्थिक मदद की सराहना करते हैं। यह दोनों देशों के रिश्ते को सुधारने और विश्वास बढ़ाने में मदद करेगा। '' इसके साथ ही उन्होंने कहा अफगानिस्तान में कई प्रोजेक्ट में इंडिया फंड कर रहा है। हिंदुस्तान यह जारी रखता है तो दोनों देशों के संबंध सुधरेंगे। 
facebook twitter instagram