For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM केजरीवाल का आरोप, बोले- मोरबी पुल हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने का किया जा रहा प्रयास

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि मोरबी केबल पुल की मरम्मत करने वाले लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

06:39 PM Nov 06, 2022 IST | Desk Team

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि मोरबी केबल पुल की मरम्मत करने वाले लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

cm केजरीवाल का आरोप  बोले  मोरबी पुल हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने का किया जा रहा प्रयास
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि मोरबी केबल पुल की मरम्मत करने वाले लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।गौरतलब है कि 30 अक्टूबर की शाम इस केबल पुल के टूटने से 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर गुजरात में आप की सरकार बनती है तो वह मोरबी में विशाल पुल का निर्माण कराएंगे।
Advertisement
भविष्य में भी होंगी मोरबी पुल हादसे जैसी दुर्घटनाएं
गुजरात में मोरबी जिले के वांकानेर कस्बे में ‘तिरंगा यात्रा’ के दौरान केजरीवाल ने कहा कि अगर ‘डबल इंजन’ वाली भारतीय जनता पार्टी को फिर से जनादेश मिलता है तो मोरबी पुल हादसे जैसी दुर्घटनाएं भविष्य में भी होंगी।दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मोरबी में जो कुछ हुआ, बहुत दुखद था। हादसे में मरने वाले 150 लोगों में 55 बच्चे थे। वे आपके बच्चे हो सकते थे। जो कुछ हुआ, बहुत दुखद था, लेकिन उससे भी दुखद है कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।’’
ब्रिटिश राज में तत्कालीन शासक द्वारा मोरबी में मच्छु नदी पर बनवाए गए इस ‘झूला पुल’ (केबल पुल) के टूटन से 135 लोगों की मौत हुई है।आप के राष्ट्रीय समन्वयक ने सवाल किया, ‘‘आप उन्हें बचाने का प्रयास क्यों कर रहे हैं? आपका उनके (हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के) साथ कोई संबंध है क्या? उनका आपस में पक्का कोई संबंध है, है ना? हादसे के शिकार पुल की मरम्मत करने वाले ओरेवा समूह और उसके मालिक का नाम प्राथमिकी में नहीं है।’’ केजरीवाल ने जनता से विधानसभा चुनाव में आप को बहुमत दिलाने की अपील की।
Advertisement
गुजरात में आने वाला है बदलाव का तूफान
गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में एक और पांच दिसंबर को मतदान होने हैं। वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।गौरतलब है कि मोरबी नगर निगम ने घड़ियां और ई-बाइक बनाने वाले स्थानीय कंपनी ओरेवा ग्रुप को 15 साल के लिए पुल की मरम्मत और संचालन का ठेका दिया।नगर निगम के 31 अक्टूबर के दस्तावेजों के मुताबिक, कंपनी को पुल पर घूमने आने वालों से 10 और 15 रुपये की टिकट राशि लेने की भी अनुमति दी गई थी।फर्म ने 26 अक्टूबर को दावा किया था कि उसने मरम्मत कार्य के लिए विशेषज्ञों की मदद की और ‘विशेषज्ञ फर्म’ की सलाह के मुताबिक मरम्मत सामग्री का उपयोग किया गया था।केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में बदलाव का तूफान आने वाला है।
केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना 
भाजपा पर चुटकी लेते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमें डबल इंजन वाली नहीं, नये इंजन वाली सरकार चाहिए। डबल इंजन में जंग लग गयी है, वह पुरानी है और बर्बाद हो चुकी है। अगर आप डबल इंजन लाएंगे, तो मोरबी वाला पुल गिरेगा। अगर आप नयी इंजन लाएंगे, तो हम मोरबी में विशाल पुल का निर्माण करेंगे।’’केजरीवाल ने कहा कि उनकी आदत झूठ बोलने की नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘आप ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि के संबंध में गुजरात में जो भी वादे किए हैं, वे सभी दिल्ली में मेरी सरकार पर आधारित हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं शिक्षित व्यक्ति हूं। मुझे पता है कि कैसे काम करना है और स्कूल-अस्पताल कैसे बनवाने हैं… मैं झूठे वादे नहीं करता हूं। मैं आपसे कभी 15 लाख रुपये देने का वादा नहीं करूंगा। मैं झूठ नहीं बोलता। मैं सिर्फ दिल्ली में किए गए अपने काम के बारे में बोल रहा हूं। मैं ईमानदार व्यक्ति हूं, मैं भ्रष्टाचार नहीं करता।’’
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने गुजरात के लिए एक योजना बनायी है जिसमें बड़ी संख्या में अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिक का निर्माण और युवाओं को रोजगार देना शामिल है।उन्होंने कहा, ‘‘आपने भाजपा को 27 साल दिए हैं। मैं यहां आपसे सिर्फ पांच साल मांग रहा हूं। हमें पांच साल दीजिए, मैंने अगर अपने वादे पूरे नहीं किए तो, आपसे वोट मांगने नहीं आऊंगा।’’वांकानेर के बाद केजरीवाल ने चोटिला मे भी ‘तिरंगा यात्रा’ में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने जनता से कहा कि वे उनके लिए भाई के समान हैं और वह महंगाई से छुटकारा दिलाएंगे।उन्होंने कहा, अगर गुजरात में आप की सरकार बनती है तो एक मार्च से नि:शुल्क बिजली गारंटी लागू की जाएगी।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×