W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम ममता का केंद्र पर हमला, बोलीं– वोटिंग अधिकार छीनने नहीं दूंगी

02:24 AM Aug 29, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
सीएम ममता का केंद्र पर हमला  बोलीं– वोटिंग अधिकार छीनने नहीं दूंगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला। इस दौरान उन्‍होंने लोगों के वोटिंग अधिकार को छीनने नहीं देने का अपना संकल्प दोहराया। मुख्यमंत्री ने मध्य कोलकाता के मेयो रोड पर अपनी पार्टी की छात्र शाखा, तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए एक बार फिर दावा किया कि केंद्र ने चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के माध्यम से राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) कराने की योजना बनाई है।

ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाने के लिए सर्वेक्षण करने के लिए देश भर से 500 से ज्‍यादा टीमें पश्चिम बंगाल में तैनात की हैं। आपको खुद जांच करनी चाहिए कि आपका नाम अभी भी मतदाता सूची में है या हटा दिया गया है। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास आधार कार्ड है। जब तक मैं जिंदा हूं, मैं किसी को भी लोगों का मताधिकार नहीं छीनने दूंगी। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग उनके सरकारी अधिकारियों को निर्देश देकर उन्हें डरा रहा है।

फिल्म 'द बंगाल फ़ाइल्स' पर ममता का बयान

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हमारे अधिकारियों को धमका रहा है। इसका अधिकार क्षेत्र केवल चुनाव के दौरान के तीन महीनों तक है, पूरे साल नहीं। लेकिन असली मंशा कुछ और है। वे मतदाता सूची संशोधन के नाम पर एनआरसी लागू करना चाहते हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। मुख्यमंत्री ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि बंगाल को बदनाम करने की कोशिश में फिल्में बनाने के लिए पैसा खर्च किया जा रहा है। उनका इशारा विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फ़ाइल्स' की ओर था, जिसका ट्रेलर लॉन्च हाल ही में कोलकाता पुलिस ने रोक दिया था। उन्होंने कहा कि बंगाल को बदनाम करने के लिए पैसे से फिल्में बनाई जा रही हैं। भाजपा स्वतंत्रता आंदोलन में बंगालियों द्वारा निभाई गई भूमिका को भुलाना चाहती है। हम इस भाषाई आतंक को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×