For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shah Rukh Khan के घायल होने पर सीएम Mamata Banerjee हुई इमोशनल, लिखा: "मेरे भाई..."

11:46 AM Jul 20, 2025 IST | Yashika Jandwani
shah rukh khan के घायल होने पर सीएम mamata banerjee हुई इमोशनल  लिखा   मेरे भाई

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ (King) को लेकर सुर्खियों में हैं। एक तरफ फैंस इस बिग-बजट एक्शन-ड्रामा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सेट से आई एक चिंताजनक खबर ने उनके चाहने वालों को परेशान कर दिया है। खबरों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को गंभीर चोट लग गई है, जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया।

फैंस कर सलामती की दुआ

बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान एक स्टंट सीन के वक्त शाहरुख की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके कारण उन्हें असहनीय दर्द का सामना करना पड़ा। मेडिकल टीम द्वारा शुरुआती जांच के बाद उन्हें यूएस भेजा गया जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उन्हें लगभग एक महीने का सख्त बेड रेस्ट करने की सलाह दी है। इस खबर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

ममता बनर्जी ने क्या लिखा

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने सुपरस्टार के जल्द ठीक होने की कामना की। सीएम ममता ने लिखा, “मेरे भाई शाहरुख खान को फिल्म की शूटिंग के दौरान मांसपेशियों में चोट लगने की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं।”

पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्बेसडर

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बीच करीबी रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। शाहरुख, पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं और अक्सर कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और अन्य राज्य स्तरीय आयोजनों में हिस्सा लेते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई फैंस और सेलेब्स ममता बनर्जी के इस ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए शाहरुख की तंदुरुस्ती की दुआ कर रहे हैं।

कब रिलीज होगी किंग

फिल्म ‘किंग’ (King) की बात करें तो यह फिल्म साल 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। खास बात यह है कि इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम भूमिका निभा रही हैं। यह सुहाना की पहली थिएट्रिकल फिल्म होगी। इससे पहले वह जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आई थीं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

shahrukh khan

कौन है रहा डायरेक्ट

‘किंग’(King) को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं, जो ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में शाहरुख और सुहाना के अलावा दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पहले से ही टॉप पर थी और अब शाहरुख की चोट की खबर के बाद लोगों की चिंता भी बढ़ गई है।

mamta banerjee

 

शाहरुख की वापसी का इंतज़ार

हालांकि, अभी तक फिल्म की टीम या प्रोडक्शन हाउस की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि शाहरुख के स्वास्थ्य में जल्द ही सुधार होगा और वो फिर से सेट पर वापसी करेंगे। फिलहाल शाहरुख के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Ahaan Panday की फिल्म Saiyaara इस Korean film की है Copy, नेटिजन्स ने लगाया आरोप?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×