For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM मान ने विभिन्न विभागों के लिए सौंपे 249 नियुक्ति पत्र

एक युवा को अपने जीवन यापन के लिए और घर की जिम्मेदारियों का बोझा कम करने के लिए नौकरी की आवश्यकता होती है।

02:55 PM Sep 12, 2023 IST | News Desk

एक युवा को अपने जीवन यापन के लिए और घर की जिम्मेदारियों का बोझा कम करने के लिए नौकरी की आवश्यकता होती है।

cm मान ने विभिन्न विभागों के लिए सौंपे 249 नियुक्ति पत्र
एक युवा को अपने जीवन यापन के लिए और घर की जिम्मेदारियों का बोझा कम करने के लिए नौकरी की आवश्यकता होती है। क्योकि घर वालो को अपने बच्चो से काफी उम्मीद होती है की वो अपने पैरो पर सही से खड़े हो जाए और उस समाज का हिस्सा बने जहा एक जिम्मेदार व्यक्ति का सम्म्मान होता है। आज के इस प्रतियोगी युग में जहा एक सीट पर कई उम्मीदवार होते है , वहा पर सरकारी नौकरी मिलाना बहुत बड़ी बात है।  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कई विभागों में 249 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री पर साधा निशाना   
मुख्यमंत्री में मान ने नियुक्ति सौंपते हुए पिछली सरकारों पर निशाना भी साधा  उन्होंने पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर कटाक्ष कर उनसे पूछा कि क्या वह वास्तव में एक कैप्टन हैं। वो यहीं नहीं रुके उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पर भी सवाल दागते हुए कहा कि वह नौ साल तक कहते रहे कि खजाना खाली है।
जीएसटी का राजस्व बहुत बड़ा
Advertisement
मान ने कहा, ”सरकार को लोगों को उम्मीद देनी चाहिए।   मैंने कभी नहीं कहा कि खजाना खाली है लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि खजाने में बहुत लीकेज हैं।   फिलहाल जीएसटी का राजस्व बहुत बड़ा है और पंजाब का खजाना कई मायनों में वृद्धि हो रही है। मौजूदा रोजगार अवसरों  के विषय में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 36,097 नौकरियां सृजित हुई हैं।
हम लोगों को नौकरियां दे रहे 
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री आप पर आरोप लगाते हैं कि वह मुफ्त मिठाइयां बांट रही है, लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 15 लाख रुपये का वादा किसने किया था। उन्होंने कहा, “लेकिन हम लोगों को नौकरियां दे रहे हैं ताकि लोग सम्मान के साथ जीवित रह सकें।
Advertisement
Advertisement
×