For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चित्रकूट धाम में CM मोहन यादव ने बनाई चाय, अनोखे अंदाज ने जीता लोगों का दिल

चित्रकूट में चाय बनाकर CM मोहन यादव ने जीता दिल, वायरल हो रहा वीडियो

05:30 AM Oct 28, 2024 IST | Khushi Srivastava

चित्रकूट में चाय बनाकर CM मोहन यादव ने जीता दिल, वायरल हो रहा वीडियो

चित्रकूट धाम में cm मोहन यादव ने बनाई चाय  अनोखे अंदाज ने जीता लोगों का दिल

इन दिनों मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव सतना जिले के चित्रकूट धाम का दौरा कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान, उन्होंने चित्रकूट धाम में पूजा-अर्चना की और प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस दौरे में सीएम का एक खास अंदाज देखने को मिला। रविवार को उन्होंने एक चाय की दुकान पर रुककर न केवल अपने लिए चाय बनाई, बल्कि ‘अपनी बहन’ के लिए भी चाय तैयार की। उनका यह दिलचस्प अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, और उन्होंने इस घटना का वीडियो अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी साझा किया।

“आज चाय आपका भाई बनाएगा”

वीडियो में मुख्यमंत्री मोहन यादव किसी टी स्टॉल पर खड़े नजर आ रहे हैं। वह चाय बेचने वाली महिला से पूछते हैं, “क्या मैं चाय बना सकता हूं?” महिला ने खुशी-खुशी उन्हें चाय बनाने की अनुमति दे दी। जिसके बाद, सीएम ने बैरिकेड्स को पार करते हुए चाय बनाने के लिए आगे बढ़े और अदरक को कद्दूकस करना शुरू कर दिया। इसी दौरान, उन्होंने महिला चाय विक्रेता से उसका नाम पूछा, जिस पर महिला ने अपना नाम ‘राधा’ बताया।

पत्नी ने ली चुटकी

वहीं, उपस्थित लोगों ने सीएम की पत्नी सीमा यादव से मजाक करते हुए पूछा कि क्या सीएम ने उनके लिए भी चाय बनाई है। इस पर मोहन यादव मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, “यह हमारी बहन है, तुम थोड़ी हो! भाई-बहन को चाय पिलाएगा।” इसके बाद, सीएम ने चाय पतीले में डालकर उसे तैयार किया और राधा को पैसे दिए। फिर, उन्होंने चाय कप में डालकर लोगों में बांटी और सभी के साथ हंसते-मुस्कुराते हुए माहौल को खुशनुमा बना दिया।

डिजिटल भुगतान को दिया बढ़ावा

चाय बनाने और पीने के बाद, मुख्यमंत्री ने कुछ स्थानीय दुकानदारों के पास जाकर उनसे मुलाकात की। वहां उन्होंने कुछ सामान भी खरीदा। सामान खरीदने के बाद, सीएम ने दुकानदारों को डिजिटल तरीके से भुगतान किया। इस पल का वीडियो भी उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया। उन्होंने डिजिटल पेमेंट के महत्व का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए लिखा, “कैशलेस पेमेंट आज भारत की नई ताकत बन चुका है।”

लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

Source: @DrMohanYadav51 (instagram)

चाय की दुकान पर चाय बनाते हुए, मुख्यमंत्री ने न केवल लोगों के साथ जुड़ाव दिखाया, बल्कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देकर आधुनिक भारत का एक मजबूत संदेश भी दिया। मोहन यादव के इस सरल और अनोखे अंदाज को देखकर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि मामा की कमी उन्होंने पूरी कर दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×