W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM Nayab Saini ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप विजेताओं से की मुलाकात

ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त भी रहे मुलाकात के दौरान मौजूद

07:21 AM Apr 02, 2025 IST | Vikas Julana

ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त भी रहे मुलाकात के दौरान मौजूद

cm nayab saini ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप विजेताओं से की मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के विजेताओं से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। मनीषा भनवाला, रीतिका हुड्डा, मुस्कान नांदल और उनके कोच मंदीप को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त भी मौजूद थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता मनीषा भनवाला, रजत पदक विजेता रीतिका हुड्डा, कांस्य पदक विजेता मुस्कान नांदल और कोच मंदीप से मुलाकात की। ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता योगेश्वर दत्त भी मौजूद थे। सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनकी जीत के लिए बधाई दी और सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “आज सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान मनीषा, रजत पदक विजेता रीतिका हुड्डा, कांस्य पदक विजेता मुस्कान नांदल और कोच मंदीप ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सभी का स्वागत किया गया और बधाई दी गई तथा जीत की शुभकामनाएं दी गईं। माता रानी का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे। मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।”

ओलंपिक डॉट कॉम के अनुसार, शुक्रवार को जॉर्डन के अम्मान में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में पहलवान मनीषा भानवाला (62 किग्रा) और अंतिम पंघाल (53 किग्रा) ने अपने-अपने वर्ग में क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया। मनीषा भानवाला ने फाइनल में डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया की ओक जे किम को 8-7 से हराकर 2021 के बाद से महाद्वीपीय मीट में भारत का पहला महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती स्वर्ण पदक हासिल किया।

RAU IAS की सील हटाने की कोर्ट से मिली हरी झंडी

मनीषा, जिन्होंने 2022 से 2024 तक एशियाई चैंपियनशिप में लगातार तीन कांस्य पदक जीते थे, इस बार रजत के लिए किस्मत में थीं क्योंकि वह ओक जे किम के खिलाफ 2-7 से पीछे थीं। हालांकि, उन्होंने शानदार तरीके से बाजी पलटने के बाद 11वें घंटे में स्वर्ण पदक हासिल किया। मौजूदा अंडर 23 विश्व चैंपियन रीतिका हुड्डा ने महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता। मुस्कान नांदल (महिला 59 किग्रा), मानसी लाठर (महिला 68 किग्रा) और ग्रीको-रोमन पहलवान नितेश (97 किग्रा) और सुनील कुमार (87 किग्रा) ने प्रतियोगिता में पहले कांस्य पदक जीते थे।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Vikas Julana

View all posts

Advertisement
×