Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सीएम नीतीश ने गया में डूबे बच्चों के परिवारों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

09:08 AM Jul 16, 2025 IST | Neha Singh
Nitish Kumar

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के गया में एक 'आहार' (तालाब) में डूबकर मारे गए तीन छात्रों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है। बिहार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गयाजी जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कोसडीहरा गाँव में तालाब में नहाते समय डूबने से तीन छात्रों की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया है।

4 लाख अनुग्रह राशि देने का ऐलान

मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए सीएम कुमार ने एक पोस्ट में लिखा, "गया ज़िले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कोसडीहरा गाँव में तालाब में नहाते समय डूबने से तीन छात्रों की मौत दुखद है। मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुकंपा अनुदान देने के निर्देश दिए गए हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।"

तीन बच्चों की मौत

यह घटना सोमवार को स्कूल से लौटने के बाद तीन बच्चों के तालाब में डूबने से हुई। मृतक के पिता ने एएनआई को बताया, "मैं अपनी दुकान पर काम कर रहा था। घर से फ़ोन आया और मैं दौड़ा-दौड़ा आया। घरवालों ने बताया कि बच्चे स्कूल से लौटने के बाद नहाने गए थे। एक मेरा बेटा था और दो मेरे छोटे भाई के बच्चे थे।"

ये भी पढ़ेंः- बिहार के कैमूर में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत

Advertisement
Advertisement
Next Article