Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कैप्टन निषाद के निधन पर CM नितीश कुमार ने शोक व्यक्त किया

NULL

04:45 PM Dec 24, 2018 IST | Desk Team

NULL

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि निषाद ने सोमवार की सुबह दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। निषाद ने 1996-98 के बीच केंद्रीय मंत्री के रूप में अपनी सेवा देने के अलावा मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र का चार बार प्रतिनिधित्व किया तथा राजद और जदयू दोनों दलों से सांसद रहे थे । निषाद (88) के परिवार में एक पुत्र अजय निषाद और चार पुत्रियां हैं। अजय निषाद मुजफ्फरपुर से भाजपा के सांसद हैं।

मुख्यमंत्री ने कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कराए जाने की घोषणा की । उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि निषाद जी राजनीति में अपनी सुचिता और सरल हृदय के लिए जाने जाते थे। सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभिरुचि थी और वह अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने कहा कि उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री निषाद के पुत्र से दूरभाष पर बात कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री जय नारायण निषाद के निधन को राजनीतिक, सामाजिक जगत के लिये अपूर्णीय क्षति बताया है । बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने निषाद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की उनकी पैठ सामाजिक एवम राजनीतिक जगत मे गहरी थी। उनका सामाजिक सरोकार मजबूत था। वह संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ व्योवहार कुशल व्यक्तित्व के मालिक थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article