For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar Legislative Assembly : CM नीतीश और तेजस्वी आमने-सामने, RJD विधायक बोले- सदन किसी के बाप का नहीं

12:58 PM Jul 23, 2025 IST | Priya
bihar legislative assembly   cm नीतीश और तेजस्वी आमने सामने  rjd विधायक बोले  सदन किसी के बाप का नहीं

Patna। बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही। सत्र की शुरुआत से ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एसआईआर (SIR) के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। उनकी मांग पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सभी दलों को इस विषय पर बोलने का समय भी आवंटित कर दिया। हालांकि, RJD विधायक भाई वीरेंद्र के एक विवादास्पद बयान ने सदन का माहौल बिगाड़ दिया, जिसके चलते कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।

जब तेजस्वी यादव ने दोबारा अपनी बात रखनी शुरू की, तो सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने बीच में शोरगुल करना शुरू कर दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, "यह सदन किसी के बाप का नहीं है, विपक्ष को भी बोलने का अधिकार है।" इस बयान से सदन में तनाव और अधिक बढ़ गया और दोनों पक्षों के विधायक आमने-सामने आ गए। तीखी बहस और शोरगुल के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया और भाई वीरेंद्र से अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गिनाए काम
तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद उठ खड़े हुए और उन्होंने राज्य में अब तक किए गए कार्यों का ब्योरा देना शुरू किया। नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में अराजकता का माहौल था और लोग शाम के बाद घरों से निकलने से डरते थे। उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा, "तुम तो उस समय बच्चे थे, तुम्हें क्या पता जब तुम्हारे मां-बाप की सरकार थी तब यहां क्या स्थिति थी?" मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने बिहार को एक बेहतर दिशा देने का प्रयास किया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बीच में कुछ समय के लिए उन्हें मौका नहीं मिला, लेकिन जब फिर से अवसर मिला तो उन्होंने विकास के कामों को प्राथमिकता दी।

जनता तय करेगी किसने क्या किया : नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की वर्तमान स्थिति सबके सामने है और आने वाले चुनावों में जनता तय करेगी कि किसने कितना काम किया है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव नजदीक हैं और जनता सब देख रही है। सदन में बुधवार का दिन तीखी बहस, आरोप-प्रत्यारोप और अव्यवस्था से भरपूर रहा। अब देखना होगा कि मानसून सत्र के आगे के दिनों में सदन का माहौल कितना शांतिपूर्ण रह पाता है।

यह भी पढ़ें- PM Modi ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा के लिए होंगे रवाना, जानें क्यों खास है दौरा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×