कश्मीर में आतंकी हमले में घायल बिहारियों की मदद के लिए CM नीतीश ने दिए आदेश
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मैसूमा इलाके में हुए आतंकवादी हमले में बिहार के रहने वाले दो प्रवासी मजदूर घायल हुए हैं। घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घायल नागरिकों की मदद के आदेश दिए।
11:55 AM Apr 05, 2022 IST | Desk Team
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मैसूमा इलाके में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में बिहार के रहने वाले दो प्रवासी मजदूर घायल हुए हैं। घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घायल नागरिकों की मदद के आदेश दिए। आतंकी हमले में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई, वहीं एक अन्य जवान घायल हुआ है।
Advertisement
सोमवार देर रात जारी एक सोशल मीडिया पोस्ट में नीतीश ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले दो मजदूरों पर गोलीबारी की घटना दुखद है। स्थानिक आयुक्त को समन्वय स्थापित कर हमले में घायल दोनों मजदूरों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।”
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय दो लोगों को गोली मार दी। पिछले 24 घंटों में गैर-स्थानीय लोगों पर आतंकवादियों का यह दूसरा हमला था। पुलवामा के लाजूरा में सोमवार दोपहर में आतंकवादियों ने पटलेश्वर कुमार और जाको चौधरी पर गोलियां चलायीं। दोनों बिहार के रहने वाले हैं।
Advertisement