Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CM Nitish Kumar ने बिहटा एयरपोर्ट का निरीक्षण कर तेजी से काम पूरा करने के दिए निर्देश

बिहटा एयरपोर्ट का निरीक्षण कर नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए निर्देश

02:42 AM Mar 13, 2025 IST | Syndication

बिहटा एयरपोर्ट का निरीक्षण कर नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया। उन्होंने कैफेटेरिया, आधुनिक लाउंज, पार्किंग, चेक-इन काउंटर समेत टर्मिनल के विभिन्न भागों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि इस साल जून तक सारे कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम निर्माण कार्य का लगातार निरीक्षण करते रहे हैं। बचे हुए कार्यों को तेजी से पूर्ण करें, जिससे यहां यात्रियों को और सुविधा मिल सके। यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए इस एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। इस एयरपोर्ट से अधिक से अधिक उड़ानें संचालित होने से बड़ी संख्या में यात्री हवाई यातायात का लाभ उठा सकेंगे।”

Bernard Star के चारों ओर चार छोटे ग्रहों की खोज, वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि

इसके बाद मुख्यमंत्री ने बिहटा में बनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। हवाई यातायात को बेहतर बनाने के लिए यहां आधुनिकतम व्यवस्थाएं की जाएंगी। यहां 10 एयरो स्टेशन होंगे।

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन खगौल बिहटा ऐलिवेटेड सड़क का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और बिहटा एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत होगी, जिसका लाभ बिहार के लोगों को मिलेगा। जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से बिहटा एयरपोर्ट तक कम से कम समय में पहुंचने के लिए खगौल बिहटा ऐलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण से कनेक्टिविटी और बढ़ेगी तथा पटना एयरपोर्ट पर पड़ने वाला भार भी कम होगा। साथ ही रोजगार और कारोबार के अवसर भी बढ़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बिहार कैबिनेट ने हवाई संपर्क और क्षेत्रीय विकास को सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article