नूपुर शर्मा को लेकर विवाद पर बोले CM नीतीश-जब कार्रवाई हो गई है तो प्रदर्शन क्यों?
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए नजर आए।
03:55 PM Jun 13, 2022 IST | Desk Team
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि जब इस मामले में कार्रवाई हो चुकी है तो प्रदर्शन करने की क्या जरूरत है।
Advertisement
पटना में पत्रकारों द्वारा नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर हो रहे प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल नीतीश कुमार ने कहा कि जब इस बात पर कार्रवाई हो गई है तो फिर विवाद या प्रदर्शन करने की क्या जरूरत है? अभी बिहार में स्थिति सामान्य है। यहां पुलिस और प्रशासन ऐसी सभी चीजों को लेकर सक्रिय रहता है।
बिहार के गोपालगंज में नूपुर शर्मा के समर्थन में रातों रात लगे पोस्टर, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
उन्होंने कहा, कुछ लोग जानबूझकर आपस में झगड़ा कराना चाहते हैं। जरूरी नहीं है कि कोई भी चीज स्वभाविक हो।दरअसल, बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन और हिंसा की घटनाएं हुई।
गौरतलब है कि नूपुर शर्मा ने पिछले दिनों एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर बयान दिया था, जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया। नूपुर के इस बयान पर अरब देशों ने भी कड़ी आपत्ति जताई। जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। बावजूद इसके देश में विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा।
Advertisement