Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार : लखीसराय घटना को लेकर CM नीतीश ने खोया आपा, बोले- 'संविधान का हो रहा उल्लंघन, ऐसे नहीं चलेगा'

लखीसराय घटना को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष में जारी नोंकझोंक के बीच एक पल ऐसा आया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना आप खो बैठे।

01:59 PM Mar 14, 2022 IST | Desk Team

लखीसराय घटना को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष में जारी नोंकझोंक के बीच एक पल ऐसा आया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना आप खो बैठे।

बिहार विधानसभा में लखीसराय घटना को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष में जारी नोंकझोंक के बीच एक पल ऐसा आया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना आप खो बैठे। विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि लखीसराय की घटना पर पुलिस खानापूर्ति कर रही है। इसपर नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार ना किसी को बचाती है। 
Advertisement
लखीसराय के एक मामले पर विधानसभा में आए दिन हो रहे हंगामे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपत्ति जताते हुए कहा कि “एक ही मामले को रोज-रोज उठाने का कोई मतलब नहीं। हम उसपर जरूर विचार करेंगे।” उन्होंने कहा कि “यह मामला विशेषाधिकार समिति को दिया गया है, जो रिपोर्ट पेश करेगी, हम उसपर जरूर विचार करेंगे और देखेंगे की कौन सा पक्ष सही है।”


मुख्यमंत्री ने कहा कि “अपराध के मामले में रिपोर्ट कोर्ट में जाता है। उन्होंने आक्रामक तेवर में कहा ऐसा मत करिए जो चीज जिसका अधिकार है, उसको करने दीजिए. किसी तरह का भ्रम है, तो बातचीत की जाएगी।” मुख्यमंत्री ने आसान की ओर इशारा कर यहां तक कह दिया कि संविधान का खुलेआम उल्लंघन हो रहा। उन्होंने कहा कि इस तरह सदन नहीं चलेगा।

विधानसभा अध्यक्ष सिन्हा ने कहा कि “यह मेरे क्षेत्र का मामला है है। जब भी क्षेत्र में जाता हूं तो लोग सवाल पूछते हैं कि थाना प्रभारी और डीएसपी की बात नहीं कह पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आसन को हतोत्साहित करने की बात ना हो।” उन्होंने यह भी कहा, “मुख्यमंत्री जी आप हमसे ज्यादा जानते हैं, मैं आपसे सीखता हूं। आपलोगों ने ही मुझे यहां बैठाया है।” 
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी कहा कि “आप ही बोलिए, जैसे आप कहेंगे, वैसे ही चलेगी।” उल्लेखनीय है कि लखीसराय के डीएसपी और दो थाना प्रभारी पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। भाजपा और राजद के विधायक इसे लेकर हंगामा करते रहे हैं।
Advertisement
Next Article