CM Nitish ने IAS अधिकारी के सर पर रख दिया गमला! वीडियो हुआ वायरल
सीएम नीतीश का अनोखा अंदाज, IAS अधिकारी के सिर पर गमला रखा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जब उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य सचिव के सिर पर पौधा रख दिया। यह घटना नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में हुई, जहां शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद थे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर अपने काम से सबको चौंका दिया है. सीएम नीतीश सोमवार को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के लिए एलन मिश्रा इंस्टीट्यूट पहुंचे थे. जहां उन्होंने बिहार सरकार के मंत्रालय के अपर मुख्य सचिव के सिर पर एक पौधा रखा. जिसके बाद उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, एस सिद्धार्थ सीएम नीतीश के स्वागत में एक पौधा भेंट कर रहे थे.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार आज एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे जहां उनका अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने असिस्टेंट प्रोफेसर के सिर पर पौधा रखा. हालांकि इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
राजद ने बोला हमला
इस घटना को लेकर अब प्रदेश भर में राजनीति भी शुरू हो गई है। राजद ने सीएम नीतीश के इस अंदाज पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, “बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति! सरकारी कार्यक्रम में एक IAS अधिकारी CM का स्वागत कर रहे है तो CM सभी प्रोटोकॉल और मान-मर्यादा को ताक पर रखकर अधिकारी के सिर पर ही गमला रख दे रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह दयनीय स्थिति प्रदेश को रसातल में लेकर जा रही है।
Bihar: बक्सर में हत्या पर राजनीति शुरू, जदयू ने राजद से जोड़े तार