W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम प्रमोद सावंत ने कहा- 11 दिसंबर को मोदी गोवा में नए हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर को राज्य के दौरे पर आएंगे और इस दौरान मोपा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

04:49 PM Dec 05, 2022 IST | Desk Team

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर को राज्य के दौरे पर आएंगे और इस दौरान मोपा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

सीएम प्रमोद सावंत ने कहा  11 दिसंबर को मोदी गोवा में  नए हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन
देश के पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर  गोवा के सीएम प्रमोद सांवत ने औपचारि रूप से कहा कि वह ग्यारह दिसंबर को राज्य के अहम दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह मोपा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण और अन्य परियोजनाओं का पूर्ण रूप से उद्घाटन करेंगे। 
नरेंद्र मोदी इन परियोजनओं का करेंगे उद्घाटन
सांवत ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उत्तरी गोवा स्थित मोपा में 2,870 करोड़ रुपये की लागत से इस हवाई अड्डे का निर्माण किया गया है और डाबोलिम के बाद राज्य का यह दूसरा हवाई अड्डा है।उन्होंने बताया कि पहले चरण में हवाई अड्डे की सालाना क्षमता 44 लाख यात्रियों की है और परियोजना पूरी होने पर इसकी कुल क्षमता सालाना एक करोड़ यात्रियों की होगी । मुख्यमंत्री ने बताया कि मौजूदा डाबोलिम हवाई अड्डे की क्षमता 85 लाख यात्री सालाना है, लेकिन ‘कार्गो’ (माल) परिवहन की सुविधा नहीं है जबकि नए हवाई अड्डे पर कार्गो की भी सुविधा है।उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 11 दिसंबर को गोवा में आएंगे और मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का लोकार्पण करेंगे।’’
PM narendra Modi will come to UP twice in five days will give gift of  medical college - पांच दिनों में दो बार यूपी आएंगे प्रधानमंत्री मोदी,  मेडिकल कॉलेज की देंगे सौगात
मुख्यमंत्री ने बताया कि जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड नए हवाई अड्डे का 40 सालों तक परिचालन करेगी जिसे 20 साल और बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह हवाई अड्डा उत्तर गोवा में 2,312 एकड़ में फैला है। सावंत ने बताया कि प्रधानमंत्री राज्य की राजधानी पणजी में आयोजित विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन सत्र में भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से उत्तर गोवा में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान और नयी दिल्ली में स्थापित राष्ट्रीय होमियोपैथी संस्थान का भी उद्घाटन करेंगे।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×