For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम पुष्कर धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से की मुलाकात

07:09 PM Jul 15, 2025 IST | Aishwarya Raj
सीएम पुष्कर धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से की मुलाकात
सीएम पुष्कर धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से की मुलाकात

नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उत्तराखंड में ऋषिकेश एम्स से संचालित एयर एंबुलेंस सेवा के विस्तार के साथ ही राज्य के पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं के लिए एक अतिरिक्त हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति एसईसीसी परिवार केंद्रीय योगदान को 1,052 रुपए से बढ़ाकर 1,500 रुपए करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने चार धाम यात्रा में एम्स के विशेषज्ञों के योगदान और स्नातकोत्तर डॉक्टरों के रेजिडेंसी (डीआरपी) में यात्रा ड्यूटी सम्मिलित करने के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में युद्धस्तर पर दो नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी क्रम में जगजीवन राम मेडिकल कॉलेज, पिथौरागढ़ और पं. राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर शैक्षणिक वर्ष 2026-27 से शिक्षण कार्य प्रारंभ करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन/भारत सरकार के पास आवेदन करेंगे।

संचालन के लिए आवश्यक मंजूरी

मुख्यमंत्री ने इन दोनों मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए आवश्यक मंजूरी प्रदान करने के साथ ही टीएचडीसी के सहयोग से निर्माणाधीन टिहरी मेडिकल कॉलेज की भी आवश्यक अनुमति शीघ्र प्रदान करने की अपील की। उन्होंने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर की स्थापना और उसके सुचारु संचालन के लिए भारत सरकार से तत्काल सहायता का विनम्र अनुरोध किया।

स्थानीय आबादी के लिए महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा कि यह पहल न सिर्फ स्थानीय आबादी के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि चार धाम यात्रा मार्गों और आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों से गुजरने वाले तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों के लिए भी जीवन रक्षक साबित होगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×