टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

CM पुष्कर सिंह धामी ने Fit Uttarakhand अभियान को राज्यव्यापी बनाने के निर्देश दिए

Fit Uttarakhand अभियान के लिए CM धामी ने तैयार की कार्ययोजना

03:40 AM Mar 11, 2025 IST | Himanshu Negi

Fit Uttarakhand अभियान के लिए CM धामी ने तैयार की कार्ययोजना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक के दौरान अधिकारियों को राज्य में ‘फिट उत्तराखंड अभियान’ को व्यापक रूप से चलाने के निर्देश दिए साथ ही सीएम धामी ने अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन को सभी विभागों के समन्वय से इस अभियान के लिए विस्तार में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।

Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फिट उत्तराखंड अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है जिससे वह स्वस्थ जीवन शैली अपना सकें। शिक्षण संस्थानों, सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। सीएम पुष्कर धामी ने निर्देश दिए कि फिट उत्तराखंड अभियान के तहत योग, व्यायाम और स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। साथ ही, स्कूलों और कॉलेजों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी अधिक शारीरिक रूप से सक्रिय और स्वस्थ रह सके।

काशीपुर में 100 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास, पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिला घर

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ने जोर देते हुए कहा कि फिट उत्तराखंड अभियान के जरिए यह संदेश पूरे राज्य में फैलाया जाएगा। सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि फिट उत्तराखंड अभियान का संदेश राज्य के हर नागरिक तक पहुंचे। इस अभियान के तहत विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि आम जनता को अपनी दिनचर्या में फिटनेस को शामिल करने के लिए प्रेरित किया जा सके।

Advertisement
Next Article