CM पुष्कर सिंह धामी ने Rudrapur में 40 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया
CM पुष्कर सिंह धामी ने Rudrapur में एक भव्य रोड शो भी किया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में लगभग 40 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिसमें 30 करोड़ की 7 योजनाओं का शिलान्यास और 10 करोड़ की 7 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है। साथ ही वहां एक भव्य रोड शो भी किया। इस दौरान सीएम धामी ने रुद्रपुर में आयोजित गल्ला मंडी से मुख्य बाजार होते हुए भव्य रोड शो के साथ कार्यक्रम स्थल गांधी पार्क पहुंचे। रोड शो में रुद्रपुर की जनता, विभिन्न संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा, फूल मालाओं और गुलदस्ते के साथ भव्य स्वागत किया।
जन सेवा रथ 30 मार्च तक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूरे होने पर गांधी पार्क रुद्रपुर में आयोजित जनसेवा की थीम पर आधारित भव्य बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर का भी निरीक्षण किया। साथ ही जिले की 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 9 जन सेवा प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जन सेवा रथ 30 मार्च तक हर विधानसभा में प्रचार-प्रसार कर योजनाओं की जानकारी देंगे।
Uttarakhand में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, Voter लिस्ट सुधारने के लिए विशेष अभियान
हंस स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन
रुद्रपुर वेंडिंग जोन और हंस स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने बैडमिंटन में भी खेला। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड राज्य की स्थापना के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने की दिशा में सरकार जी-जान से जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पूर्व प्रदेश की जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें राज्य की जिम्मेदारी सौंपी थी, हमारी सरकार उस पर खरा उतर रही है।