Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CM पुष्कर सिंह धामी ने लॉन्च किया पहली जौनसारी फीचर फिल्म 'मैराई गांव की बात' का प्रोमो

पहली जौनसारी फीचर फिल्म का प्रोमो लॉन्च, संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

12:09 PM Jan 07, 2025 IST | Samiksha Somvanshi

पहली जौनसारी फीचर फिल्म का प्रोमो लॉन्च, संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

जौनसारी फीचर फिल्म ‘मैराई गांव की बात’ का प्रोमो लॉन्च

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पहली जौनसारी फीचर फिल्म ‘मैराई गांव की बात’ का प्रोमो और पोस्टर लॉन्च किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण और प्रचार में पूरा सहयोग दे रही है। प्रेस विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में धामी के भाषण का हवाला दिया गया, जिसमें उन्होंने कहा, “राज्य गठन के बाद से अब तक पहली जौनसारी फीचर फिल्म बनकर तैयार हो गई है। इस फिल्म के माध्यम से जौनसार की समृद्ध संस्कृति, विरासत और रीति-रिवाजों को दिखाने और समझने का अवसर मिलेगा।”

क्षेत्रीय बोलियों के प्रचार में हर संभव सहयोग दे

प्रेस विज्ञप्ति में दर्शकों से फिल्म देखने की अपील करते हुए धामी ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रीय बोलियों में बनने वाली फिल्मों के निर्माण और प्रचार में हर संभव सहयोग दे रही है। इसके लिए सरकार ने नई फिल्म नीति पेश की है। धामी ने इस बात पर जोर दिया कि उत्तराखंड के स्थानीय लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने अभिनेता अभिनव चौहान को भी बधाई दी और कहा कि उनकी गढ़वाली फिल्म ‘असगर’ सुपरहिट रही। “पहली जौनसारी फीचर फिल्म ‘मैराई गांव की बात’ का प्रोमो कैंप कार्यालय में जारी किया गया। इस ऐतिहासिक फिल्म के माध्यम से हम जौनसार-बावर की लोक संस्कृति, गौरवशाली इतिहास और पारंपरिक जीवनशैली को सफलतापूर्वक दुनिया के सामने लाएंगे।

Advertisement

संस्कृति को ढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

यह फिल्म हमारी संस्कृति को संरक्षित करने और बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। फिल्म में जौनसार-बावर के लोगों ने शानदार अभिनय किया है और इसे हमारे राज्य के खूबसूरत स्थानों पर शूट किया गया है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म संस्कृति प्रेमियों के दिलों में एक खास जगह बनाएगी। फिल्म के निर्माण में शामिल सभी टीम के सदस्यों को हार्दिक बधाई!” मुख्यमंत्री ने इससे पहले एक्स पर पोस्ट किया था।

Advertisement
Next Article