For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पत्नी संग पैदल यात्रा पर निकले सीएम पुष्कर सिंह धामी

शहंशाही आश्रम से झड़ीपानी तक की पदयात्रा की

12:08 PM Jan 07, 2025 IST | Vikas Julana

शहंशाही आश्रम से झड़ीपानी तक की पदयात्रा की

पत्नी संग पैदल यात्रा पर निकले सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अपनी पत्नी गीता धामी के साथ देहरादून के शहंशाही आश्रम से मसूरी के झड़ीपानी तक पदयात्रा की। मुख्यमंत्री ने यात्रा के दौरान अन्य ट्रेकर्स से भी बातचीत की। पथ पर पदयात्रा के दौरान सीएम ने मार्ग पर संभावित सुधारों पर ध्यान दिया और आश्वासन दिया कि रास्ते में लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

मीडिया से बातचीत में धामी ने कहा कि “मैंने इस ट्रैकिंग रूट पर संभावित सुधारों को नोट कर लिया है। हम ट्रैकिंग के दौरान लोगों के बैठने की व्यवस्था करेंगे। साथ ही, साफ-सफाई भी सुनिश्चित की जाएगी और रूट के किनारे खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। हम ट्रैकिंग रूट की प्राकृतिक संरचना को बनाए रखते हुए विकास भी सुनिश्चित करेंगे।”

इस बीच, शनिवार को धामी ने देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि अप्रवासी उत्तराखंडियों ने ‘एक गांव गोद लें’ कार्यक्रम में रुचि दिखाई है और सरकार के समक्ष अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं।

अप्रवासियों के सुझावों के आधार पर चिन्हित गांवों के लिए विस्तृत विकास योजना तैयार की जा रही है। ये गांव विकास के लिए रोल मॉडल बनकर अन्य प्रवासियों के लिए प्रेरणा का काम भी करेंगे।

‘गांव गोद लें’ कार्यक्रम का विचार 5 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विभिन्न देशों में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों के बीच हुई बातचीत से आया। इस बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से राज्य के एक या एक से अधिक गांवों को गोद लेने की अपील की थी। तब से अब तक कई प्रवासी उत्तराखंडियों ने गांवों की पहचान कर उनमें किए जाने वाले कामों का खाका राज्य सरकार के सामने पेश किया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Vikas Julana

View all posts

Advertisement
×