For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने शुरू की नई परंपरा, सफाईकर्मियों को बांधी राखी

03:42 PM Aug 08, 2025 IST | Neha Singh
दिल्ली cm रेखा गुप्ता ने शुरू की नई परंपरा  सफाईकर्मियों को बांधी राखी
CM Rekha Celebrated Raksha Bandhan

CM Rekha Celebrated Raksha Bandhan: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक नई परंपरा की शुरुआत की है। उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम के सफाईकर्मियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। यह कार्यक्रम जनसेवा सदन में रखा गया, जहां कई सफाईकर्मियों को बुलाया गया था। सीएम रेखा गुप्ता ने इन सफाईकर्मियों के हालचाल जाने और उन्हें राखी बांधी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में पधारे स्वच्छताग्रहियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। उन्हें राखी बांधी और हम सब ने साथ मिलकर 'स्वच्छ दिल्ली, सुंदर दिल्ली' के संकल्प को फिर से दोहराया।"

CM Rekha Celebrated Raksha Bandhan:  'सफाईकर्मी स्वछता मुहीम की रीढ़ हैं'

रेखा गुप्ता ने आगे लिखा, "दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान में स्वच्छताग्रहियों की सक्रियता सचमुच प्रशंसनीय है। ये न सिर्फ हमारी स्वच्छता मुहिम के सहभागी हैं, बल्कि उसकी असली ताकत, उसकी रीढ़ हैं। उनकी मेहनत दिल्ली को नया रूप देने का निस्वार्थ प्रयास है। उनके समर्पण और अथक प्रयासों को दिल से सलाम।" इस सम्मान से नगर निगम के सफाईकर्मी भी खुश नजर आए। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में सफाईकर्मियों ने कहा, "हमें बहुत खुशी है कि पहली बार मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों का इतना मान सम्मान किया है।"

CM Rekha Celebrated Raksha Bandhan
CM Rekha Celebrated Raksha Bandhan

CM Rekha Celebrated Raksha Bandhan: सीएम रेखा ने किया ये वादा

एक कर्मचारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का भरोसा दिया है। सफाईकर्मियों की नई भर्ती के विषय पर भी बात हुई है। दिल्ली सरकार ने 1 अगस्त से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय राजधानी में सफाई अभियान चलाया है। इसमें खुद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हिस्सा लिया। दिल्ली के लगभग सभी मंत्री और विधायक भी इस स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी दिल्लीवासियों से इस स्वच्छता अभियान में जुड़ने का अनुरोध भी किया। रेखा गुप्ता ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हम सभी दिल्लीवासी 1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक एक स्वच्छता अभियान चलाएंगे और दिल्ली को कूड़े से आजादी दिलाएंगे।

ये भी पढ़ें- अमित शाह और CM नीतीश ने किया मां जानकी के मंदिर का शिलान्यास, जानें कब तक बनकर होगा तैयार

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×