Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली में नहीं दिखेगा तारों का जाल! CM रेखा ने शुरू किया अभियान

12:08 PM Jul 12, 2025 IST | Neha Singh
Wires in Delhi

Wire-Free Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें ओवरहेड तारों को भूमिगत बिजली नेटवर्क में बदलने की एक पायलट परियोजना भी शामिल है। यह उद्घाटन जनता फ्लैट्स इलाके में हुआ, जहां मुख्यमंत्री गुप्ता के साथ दिल्ली के मंत्री आशीष सूद भी मौजूद थे। पत्रकारों से बात करते हुए, मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि सरकार का लक्ष्य राष्ट्रीय राजधानी को ओवरहेड तारों से मुक्त बनाना है।

एक भी तार नहींं दिखेगी- सीएम

मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा "ओवरहेड तारों को भूमिगत करना दिल्ली के लिए एक पायलट परियोजना है। यह एक विजन और विचार है कि हमारी दिल्ली ओवरहेड तारों से मुक्त हो... मुझे खुशी है कि इस परियोजना के माध्यम से सरकार दिल्ली के लोगों को एक नई सुविधा प्रदान करने के लिए काम कर रही है... एक समय आएगा जब दिल्ली में एक भी तार दिखाई नहीं देगा।"

Advertisement
Delhi CM Rekha Gupta

तार-मुक्त दिल्ली बनाने के लिए 100 करोड़ का बजट

उन्होंने आगे कहा, "हम हमेशा सोचते थे कि ओवरहेड तारों का इतना उलझाव क्यों है - इन्हें भूमिगत क्यों नहीं किया जा सकता? इन संकरी, भीड़-भाड़ वाली गलियों में, हमेशा चिंगारी का डर बना रहता है। यह दिल्ली के लिए एक तोहफा है, जिसके लिए हमने बजट में 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। उन्होंने आगे कहा, "यहाँ की गलियां इतनी संकरी हैं कि दो स्कूटर भी साथ-साथ नहीं चल सकते। अब लोग ऊपर देखकर नीला आसमान देख पाएंगे।... उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उन्हें पूरी दिल्ली में इसी तरह की कार्यकुशलता दिखानी होगी।

जलभराव की समस्या पर हुई बैठक

जलभराव और इससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान निकालने के लिए मुख्यमंत्री गुप्ता ने लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ लोक निर्माण विभाग, सिंचाई-बाढ़ नियंत्रण विभाग और जलभराव से संबंधित विभागों के आला अधिकारियों की एक विशेष बैठक बुलाई और कहा कि जलभराव के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएम गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों को बारिश के दौरान तुरंत और प्रभावी कदम उठाने होंगे ताकि जलभराव से उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर समय रहते काबू पाया जा सके। उन्होंने सड़क किनारे बनी नालियों की तुरंत और लगातार जांच करने के निर्देश दिए, जिनसे पानी निकल जाता है और सड़क पर जलभराव की समस्या खत्म हो जाती है।

ये भी पढ़ेंः- ‘अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर सभी दलों को एकसाथ बात करनी चाहिए”: विजेंद्र गुप्ता

Advertisement
Next Article