युवाओं, खिलाड़ियों और छात्रों को CM Rekha की बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में लिए गए बड़े फैसले
दिल्ली की CM Rekha सरकार ने हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में युवाओं, विद्यार्थियों और खिलाड़ियों के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। ये फैसले मुख्यमंत्री Rekha गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली के समग्र विकास और समावेशी प्रगति को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं। आइए जानते हैं इन प्रमुख निर्णयों के बारे में. दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि 10वीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले 1200 छात्रों को आई7 प्रोसेसर वाले लैपटॉप दिए जाएंगे। इस योजना पर करीब 8 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सरकार का उद्देश्य डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, CM Rekha ने क्लास 9 से 12 तक के लगभग 18,996 कक्षाओं को चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट क्लास में बदलने की योजना को मंजूरी दी है। इस परियोजना पर करीब 900 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत लाई गई है। अनुमान है कि वर्ष 2029-30 तक दिल्ली के स्कूलों में स्मार्ट क्लास की संख्या 21,412 हो जाएगी।
खेलों में मेडल लाने वालों को मिलेगा बड़ा इनाम
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए Rekha सरकार ने पुरस्कार राशि बढ़ा दी है:
- ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर 7 करोड़ रुपए
- रजत पदक पर 5 करोड़ रुपए
- कांस्य पदक पर 3 करोड़ रुपए
इसके अलावा, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले छात्रों और खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वालों को 11 लाख रुपए और अन्य खेलों के लिए चयनित खिलाड़ियों को 5 लाख रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। (CM Rekha)
आज दिल्ली सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में युवाओं और खिलाड़ियों के हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। दिल्ली अब देश का पहला राज्य बन गया है जो ओलंपिक विजेताओं को सर्वाधिक इनाम राशि देने जा रहा है।
अब तक…
ओलंपिक और पैरालिंपिक में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड जीतने… pic.twitter.com/2fNLWUmKxp— Rekha Gupta (@gupta_rekha) July 22, 2025
नौकरी का वादा
CM Rekha सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि एशियन गेम्स में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ग्रुप A की नौकरी दी जाएगी। वहीं कांस्य पदक विजेताओं को ग्रुप B में नौकरी मिलेगी। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं को उनके मेडल के अनुसार ग्रुप A, B और C श्रेणी की नौकरी दी जाएगी।(CM Rekha)
ICT लैब्स की स्थापना
CM Rekha सरकार ने 100 नई ICT (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) लैब बनाने का निर्णय लिया है। वर्तमान में दिल्ली के 1174 सरकारी स्कूलों में कोई फंक्शनल कंप्यूटर लैब नहीं है। अब CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत 100 लैब बनाई गई हैं और 175 और तैयार की जाएंगी। हर लैब में 40 कंप्यूटर होंगे। वहीं सरकार सभी सर्वोदय विद्यालयों में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें अभिभावकों को स्कूल की कार्यप्रणाली, नई योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। क्षेत्रीय विधायक भी स्कूलों का दौरा करेंगे। (CM Rekha)
जलभराव पर विपक्ष को जवाब
जलभराव के मुद्दे पर मंत्री आशीष सूद ने कहा कि CM Rekha खुद सड़कों पर उतरकर स्थिति का जायजा लेती हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने जो नहीं किया, उसे हमारी सरकार पांच महीनों में सुधारने की कोशिश कर रही है।
CM Rekha इसके बाद यह भी पढ़ें-ऑनलाइन धोखाधड़ी पर कार्यवाही: दिल्ली पुलिस ने 3 Cyber Criminals को किया गिरफ्तार!
राजस्थान से पकड़े गए अपराधी
अधिकारियों के अनुसार, दो आरोपी राजस्थान से हैं और एक हरियाणा से है। (Cyber Criminals) साइबर आरोपियों को राजस्थान के टोंक, सीकर और जयपुर से पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, ये इलाके साइबर धोखाधड़ी के नेटवर्क के लिए तेजी से सक्रिय अड्डे बनते जा रहे हैं। दरअसल, दिल्ली के द्वारका जिले के साइबर पुलिस स्टेशन ने साइबर अपराध की शिकायतों के बाद विशेष अभियान शुरू किया। पुलिस ने डिजिटल सुराग विश्लेषण के बाद तीन अलग-अलग मामलों में राजस्थान के दूरदराज इलाकों से संबंध पाए जाने पर वहां टीमें तैनात कीं।