W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकारी कामबंदी खत्म करने के लिए ट्रंप टीपीएस धारकों का वीजा बढ़ाने का प्रस्ताव

रकारी कामबंदी खत्म करने के लिए नए प्रस्ताव रखे हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप दीवार के निर्माण के लिए 5.7 अरब डॉलर की फंड की मंजूरी चाहते हैं,

06:53 PM Jan 20, 2019 IST | Desk Team

रकारी कामबंदी खत्म करने के लिए नए प्रस्ताव रखे हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप दीवार के निर्माण के लिए 5.7 अरब डॉलर की फंड की मंजूरी चाहते हैं,

सरकारी कामबंदी खत्म करने के लिए ट्रंप टीपीएस धारकों का वीजा बढ़ाने का प्रस्ताव
Advertisement

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको की सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए फंड को मंजूरी मिलने की अपनी मांग के समर्थन में और सरकारी कामबंदी खत्म करने के लिए नए प्रस्ताव रखे हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप दीवार के निर्माण के लिए 5.7 अरब डॉलर की फंड की मंजूरी चाहते हैं, जिसके लिए सहमति देने के लिए डेमोक्रेट्स ने इंकार किया है। अब अपनी इस मांग के लिए मंजूरी पाने के लिए उन्होंने एक समझौते का प्रस्ताव रखा है।

उनका प्रस्ताव ड्रीमर्स और टेंपरेरी प्रोटेक्शन स्टेटस (टीपीएस) धारकों से संबंधित है। अमेरिका में करीब सात लाख ड्रीमर्स हैं, जो बचपन में अपने शरणार्थी माता-पिता के साथ अवैध रूप से अमेरिका आए थे। ड्रीमर्स को फिलहाल डीएसीए (डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स) प्रोग्राम के तहत निर्वासन से संरक्षण प्राप्त है, जिसके तहत उन्हें काम करने की अनुमति प्राप्त है,

लेकिन वे इसके अमेरिका की नागरिकता हासिल नहीं कर सकते। ट्रंप इस प्रोग्राम को खत्म करना चाहते हैं। लेकिन दीवार फंडिंग मसले पर गतिरोध समाप्त करने के लिए उन्होंने डेमोक्रेट्स के समक्ष ड्रीमर्स के लिए संरक्षण अवधि और तीन वर्षो के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।

उन्होंने साथ ही कहा कि वह टीपीएस धारकों की वीजा अवधि को भी बढ़ा देंगे। टीपीएस प्रणाली के तहत युद्ध या आपदाओं से ग्रस्त देशों के तीन लाख लोगों को अमेरिका में काम करने की अनुमति प्राप्त है। ट्रंप इस योजनाोक भी विरोध करते रहे हैं। उन्होंने साथ ही तत्काल मानवीय सहायता के लिए 80 करोड़ डॉलर, 2750 और सीमा एजेंटों और सुरक्षा अधिकारियों ओर 75 नई आव्रजन टीमों को मंजूरी देने का प्रस्ताव रखा है। ट्रंप ने कहा कि उनके प्रस्ताव उचित हैं, जिसमें उन्होंने कई समझौते किए हैं और इससे विश्वास और सद्भावना बढ़ेगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×