Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PM मोदी का सरपंचों के नाम संदेश कठिन समय में कार्य करने में करेगा प्रेरित : CM शिवराज

चौहान ने ट्वीट कर कहा कि “भारत की प्रगति में ग्रामों का योगदान अतुलनीय है। आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी का देश के समस्त सरपंचों के नाम संदेश, उन्हें इस कठिन समय में नई ऊर्जा से भरेगा।”

03:02 PM Apr 24, 2020 IST | Desk Team

चौहान ने ट्वीट कर कहा कि “भारत की प्रगति में ग्रामों का योगदान अतुलनीय है। आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी का देश के समस्त सरपंचों के नाम संदेश, उन्हें इस कठिन समय में नई ऊर्जा से भरेगा।”

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशभर के सरपंचों के साथ सांझा किए गए संदेश की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह संदेश कठिन समय में कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
Advertisement

चौहान ने ट्वीट कर कहा कि “भारत की प्रगति में ग्रामों का योगदान अतुलनीय है। आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी का देश के समस्त सरपंचों के नाम संदेश, उन्हें इस कठिन समय में नई ऊर्जा से भरेगा और जनता को जागरूक करने और उनकी सेवा में बिना थके कार्य करते रहने हेतु प्रेरित करेगा।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के सरपंचों के साथ संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ई-ग्रामराज पोर्टल और एक मोबाइल एप्लिकेशन का उद्घाटन किया। संवाद में उन्होंने कोरोना को लेकर भारत द्वारा उठाए गए कदमों की दुनिया में चर्चा होने का ज़िक्र किया।

कोविड-19 : आंध्र प्रदेश में दो और लागों की मौत, 62 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 955

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट ने अपना सबसे बड़ा संदेश, अपना सबसे बड़ा सबक हमें दिया है कि हमें आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। गांव अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर बने, जिला अपने स्तर पर, राज्य अपने स्तर पर, और इसी तरह पूरा देश कैसे आत्मनिर्भर बने, अब ये बहुत आवश्यक हो गया है।
Advertisement
Next Article