Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

CM सुक्खू ने योजनाओं और विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार राहत शिविरों में रहने वाले प्रभावितों को किराए पर आवास उपलब्ध कराएगी और राज्य सरकार इन आवासों का किराया देगी।

06:22 PM Sep 11, 2023 IST | News Desk

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार राहत शिविरों में रहने वाले प्रभावितों को किराए पर आवास उपलब्ध कराएगी और राज्य सरकार इन आवासों का किराया देगी।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार राहत शिविरों में रहने वाले प्रभावितों को किराए पर आवास उपलब्ध कराएगी और राज्य सरकार इन आवासों का किराया देगी। सीएम सुक्खू ने आज यहां राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए ‘सोमवार बैठक’ की अध्यक्षता करते हुए इस संबंध में एक निर्देश जारी किया।
Advertisement
शिमला में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त
सीएम ने कहा, “दो और तीन रूम सेट किराए पर लेने का प्रावधान किया जाएगा। इस संबंध में सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सीएम सुक्खू ने योजनाओं और विकास कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान सुक्खू ने कहा कि शिमला में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के रखरखाव और मरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. उन्होंने शिमला में क्षतिग्रस्त सड़कों और रिटेनिंग वॉल आदि के कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश दिये।
किसानों  को कटहल की खेती के लिए प्रोत्साहित 
उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से संबंधित पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे.मुख्यमंत्री ने कहा कि मत्स्य पालन क्षेत्र में स्वरोजगार की योजनाओं का क्रियान्वयन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने हेलीपोर्ट के निर्माण कार्य की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य में कटहल की खेती की अपार संभावनाएं हैं और कृषि विभाग को किसानों को कटहल की खेती के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। 
Advertisement
Next Article