सीएम उद्धव ठाकरे ने दी चेतावनी - संक्रमण की तलवार अब भी लोगों के सिर पर लटकी हुई है
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है और इसकी तलवार अब भी लोगों के सिरों पर लटकी हुई है।
06:49 PM Aug 19, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है और इसकी तलवार अब भी लोगों के सिरों पर लटकी हुई है। मुख्यमंत्री ठाकरे ने पालघर में जिला मुख्यालय इमारत परिसर तथा विरार और वसई में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान यह बात कही।
Advertisement
उन्होंने कहा,‘‘ कोरोना वायरस से खतरा अभी कम नहीं हुआ है और इसकी तलवार अब भी हमारी गर्दन पर लटकी हुई है। यह अच्छी बात है कि कोविड-19 से हर एक जान बचाने के लिए अस्पताल बनाए जा रहे हैं और ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं।’’
Advertisement
पालघर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र राज्य के अन्य जिलों से अलग है क्योंकि इसमें वन क्षेत्र भी है और समुद्र तट भी साथ ही यहां समृद्ध जातीय संस्कृति और ऐतिहासिक स्थल हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक पालघर की अनदेखी हुई है,लेकिन भविष्य में ऐसा नहीं होगा। उप मुख्यमंत्री अजित पवार, मंत्री एकनाथ शिंदे,दादा बुसे,विधायक तथा वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे।
Advertisement

Join Channel