हजारों करोड़ के बोझ तले दबी Air India का पीआईएम नये सिरे से होगा जारी
कई बार बढ़ाये जाने के बाद फिलहाल अभिरुचि पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है। उम्मीद है कि उससे पहले ही संशोधित पीआईएम जारी कर दिया जायेगा।
03:32 PM Oct 11, 2020 IST | Desk Team
Advertisement 
हजारों करोड़ रुपये ऋण के बोझ तले दबी सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के विनिवेश की शर्तों में बड़े बदलावों के साथ बोली लगाने के लिए प्राथमिक सूचना दस्तावेज (पीआईएम) नये सिरे से जारी किया जायेगा। कोविड-19 महामारी से विमानन क्षेत्र पर काफी प्रतिकूल असर हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने लगभग पूरी तरह बंद हैं जबकि देश में घरेलू उड़ानें धीरे-धीरे पटरी पर आती दिख रही हैं। महामारी से पहले एयर इंडिया की दो-तिहाई कमाई अंतर्राष्ट्रीय ऑपरेशन से ही होती थी। इसलिए राजस्व अभी आधे से भी कम रह गया है। निकट भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय विमानन क्षेत्र के तेजी से प्रगति पर लौटने की उम्मीद भी नहीं है।
Advertisement 
इस सम्बन्ध में सूत्रों ने बताया कि इस साल जनवरी में जारी पीआईएम में विनिवेश के लिए जो शर्तें रखी गई थी निवेशक उनमें बड़ बदलावों की माँग कर रहे हैं। ऐसे में दो सप्ताह में संशोधित पीआईएम जारी किया जायेगा। कई बार बढ़ाये जाने के बाद फिलहाल अभिरुचि पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है। उम्मीद है कि उससे पहले ही संशोधित पीआईएम जारी कर दिया जायेगा।
Advertisement 
नये सिरे से पीआईएम जारी करने का मतलब है कि अभिरुचि पत्र दाखिल करने के लिए निवेशकों को और समय दिया जायेगा। इससे एयर इंडिया के विनिवेश में और देरी होने की संभावना है। सरकार ने इस साल 27 जनवरी को एयर इंडिया के विनिवेश के लिए पीआईएम जारी किया था। इसके तहत एयर इंडिया और उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव है। साथ ही एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज (एआईएसएटीएस) में एयर इंडिया की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी भी बेचने का प्रस्ताव है।
Advertisement 

 Join Channel
 Join Channel 
  
  
  
  
  
 