Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CM अमरेंद्र संग मिलकर इंडस्ट्री-ट्रेड की समस्याओं को करवाऊंगा हल : जगमोहन शर्मा

NULL

03:00 PM Jan 07, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : आतंकवाद के काले दौर में तत्कालीन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह स. बेअंत सिंह, हरचरण सिंह बराड़ और राजिंद्र कौर भटठल के साथ सियासी तालमेल बिठाते हुए पंजाब के उद्यमियों की समस्याओं को लेकर एक मुकाम तक संघर्षशील रहे सामाजिक कार्यकर्ता पंडित जगमोहन शर्मा आज एक बार फिर सियासी पुन: अवतार में उतरे है। इंडस्ट्री एंड ट्रेड के लिए दो दशकों तक अफसरशाही और बाबूशाही से लड़ते हुए सियासी दोवपेचों को नजरअंदाज करने वाले जगमोहन शर्मा इंडस्ट्री की अपील पर सरकारी तंत्र में सताए उद्यमियों के साथ खड़े है। आल इंडस्ट्री एंड ट्रेड फार्म रजिस्टर के प्रधान बातिश जिंदल और महासचिव राजकुमार सिंगला के नेतृत्व में पंजाब के उद्यमियों ने 60 वर्षीय जगमोहन शर्मा को सर्वसहमति से अपना नेता मानते हुए चेयरमैन घोषित किया है।

किसी समय औद्योगिक नगरी में व्यापार एवं उद्योग की समस्याओं व मांगों को सरकार के सामने पूरी तरह डटकर खड़े होकर और गुमराह करने वाले भ्रष्ट अफसरों पर नकेल कसने वाले औद्योगिक नेता जगमोहन शर्मा के कंधे पर पुन: आल इंडस्ट्री एंड ट्रेड फोरम की कमान आने का इंडस्ट्री-टे्रड ने स्वागत किया है। सबसे अहम बात यह है कि चेयरमैन बनते ही जगमोहन शर्मा ने सियासी दांवपेचों को नजरअंदाज करके एक्शन में आते हुए इंडस्ट्रिलिस्टों व ट्रेडरों को एकजुट करने के लिए मीटिंगों का सिलसिला शुरू कर दिया है, वहीं आलसी व भ्रष्ट के साथ साथ सरकार को उद्यमियों-व्यापारियों बारे गुमराहपूर्ण रिपोर्टें देने वाली अफसरशाही को भी चेताया है कि सुधर जाओ.. वरना.. जगमोहन के मुताबिक निचले निगम स्तर से सूबा और केंद्र सरकारों को टैक्सों के रूप में अपनी नेक कमाई के जरिए लाखों-करोड़ों रूपए देने वाले उद्योगपति और कारखानेदारों के प्रति अफसरशाही हैया दृष्टि से देखती है, उन्हें चोर समझकर हर वक्त डराती-धमकाती है, अगर बाबुओं ने अपना रवैय्या न बदला तो वह अपने पुराने वाले रूप के तहत ऐसे अफसरों के खिलाफ डटकर सडक़ों पर खड़े हो जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छापेमारी के नाम पर भ्रष्टाचार करने के लिए इंडस्ट्री व टे्रड को किसी भी हालत में तंग-परेशान नहीं करने दिया जाएगा।

इस मौके पर इंडस्ट्री व ट्रेड के प्रतिनिधियों ने हरचरण नगर में जगमोहन शर्मा को चेयरमैन बनने पर दोशाला देकर सम्मानित किया व इस नियुक्ति का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि वह महानगर की इंडस्ट्री व ट्रेड को अफसरशाही के बढते करप्शन के जंजाल व भय से मुक्ति दिलाएंगे। इस मौके पर जगमोहन शर्मा ने कहा कि उनके पास इंडस्ट्री व टे्रड से संबंधित समस्याओं व मांगों बारे पूरा ब्लू प्रिंट तैयार है तथा वह जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुखयमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ भेंट करके इसे उन्हें सौंपेंगे तथा इस लागू करावाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों के दौरान व्यापारी और इंडस्ट्री की समस्याएं वही की वही खड़ी है। कुछ अखबारी औद्योगिक नेताओं ने अपनी अखबारों के फोटो छपवाई किंतु इंडस्ट्री के भले के लिए कुछ नहीं किया। आज उन लेागों की बदौलत अफसरशाही व्यापारियों पर भारी है।

उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को बिना वजह फैैक्टरियों में रेड मारने की इजाजत नहीं दी जाएगी तथा वह उद्यमियों व व्यापारियों से भी कहते है कि यदि कोई अफसर उन्हें इस प्रकार तंग करता है तो वह इस बारे उनसे संपर्क करें। इस मौके पर बादिश जिंदल ने भी कहा कि अफसरशाही के कारण ही इंडस्ट्री पालिसी सही ढंग से लागू नहीं हो सकी तथा अमरेंद्र सिंह सरकार द्वारा किए गए ऐलानों का लाभ सही ढंग से इंडस्ट्री-ट्रेड को नहीं मिल सका। राजकुमार सिंगला ने कहा कि एक ओर पूर्व सरकार में यही अफसरशाही पावर सरप्लस की बातें करती थी और कांग्रेस सरकार आते ही इंडस्ट्री पर बिजली कट लग रहे है।

– सुनीलराय कामरेड

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार

Advertisement
Advertisement
Next Article