CM Yogi ने कहा Modi ने देश के लिए की है अहर्निश तपस्या
CM Yogi: देश के विकास और गरीब कल्याण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी को देते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि श्री मोदी ने देश के लिए दस साल अहर्निश प्रयास और तपस्या की है।
Highlights
. सीएम योगी का आया बयान
. Modi ने देश के लिए की है अहर्निश तपस्या
. विन्द कुशवाहा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित
CM Yogi का आया बयान
देश के विकास और गरीब कल्याण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी को देते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी(CM Yogi )आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि श्री मोदी ने देश के लिए दस साल अहर्निश प्रयास और तपस्या की है। बता दें कि भाटपार रानी के बीआरडी इंटर कॉलेज मैदान में सलेमपुर लोकसभा सीट के लिए पार्टी प्रत्याशी रविन्द, कुशवाहा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होने कहा ‘‘ देश में विकास के बड़ बड़ कार्य हों या गरीब कल्याण के माध्यम से गरीबों के चेहरे पर खुशहाली लाने का कार्य हो, मोदी जी ने देश के लिए 10 साल अहर्निश प्रयास और तपस्या की है। देश में पहले आतंकी घटनाएं होती थीं।

भारत दुनिया में सम्मान प्राप्त कर रहा है:CM Yogi
सीएम योगी(CM Yogi )ने कहा कि आज आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त हो चुका है। अब पटाखा भी जोर से फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है। ये परिवर्तन आपके एक वोट के कारण हुआ है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया में सम्मान प्राप्त कर रहा है। ’’ उन्होंने कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज कभी सपना था, मगर आज बाबा देवरहा के नाम पर मेडिकल कॉलेज है। पहले पानी के लिए तरसना होता था, आज हर घर नल की योजना है। विकास के बड़ बड़ कार्य नये भारत की पहचान बन रही है।

सपा और कांग्रेस कहती है(CM Yogi )कि सत्ता में आने के बाद हमारे पूर्वजों की आधी प्रॉपर्टी ये लोग ले लेंगे। फिर उसपर किसी पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और अफगानिस्तानी मुसलमान को बसा देंगे। ये औरंगजेब का जजिया कर है। हमें औरंगजेब को फिर से जिंदा नहीं होने देना है। कांग्रेस और सपा के लोग भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Join Channel