CM योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को घर पर ही मनाने की अपील की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को घर पर ही मनाने की अपील की है।
11:37 PM Jun 20, 2021 IST | Shera Rajput
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को घर पर ही मनाने की अपील की है।
श्री योगी ने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि योग भारत की प्राचीन विधा तथा हमारी ऋषि परम्परा का प्रसाद है। योग के माध्यम से जीवन में स्वास्थ्य, सुख, शांति, समन्वय तथा कल्याण सम्भव है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जाए। इस अवसर पर कार्यक्रमों को घर पर रहकर ही सम्पन्न किया जाए।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी के प्रयासों से योग को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान प्राप्त हुई है। योग, नकारात्मकता को दूर करने तथा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ एवं निरोग रहने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘योगा फॉर वेलनेस’ निर्धारित किया गया है। इस वर्ष यह आयोजन शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केन्द्रित होगा।
Advertisement
Advertisement

Join Channel