Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बद्रीनाथ धाम का दौरा, सुंदरनाथ की गुफा में पूजा कर सैनिकों से की मुलाकात

12:39 PM Oct 08, 2023 IST | Nikita MIshra

इस वक़्त उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड गए हैं। जहां उन्होंने आदित्यनाथ से लेकर बद्रीनाथ धाम में सुंदरनाथ की गुफा का दर्शन भी किया। इतना ही नहीं बल्कि सीएम योगी ने शनिवार के दिन, शाम के वक़्त भारत-तिब्बत की सीमा के पास मौजूद माना दर्रे पर तैनात सैनिकों से मुलाकात कर उनके हौसलें को बढ़ाया भी। आपको बता दें की सीएम योगी ने दौरे के पहले दिन ही हेलीकॉप्टर के ज़रिये देहरादून में जीटीसी हेलीपैड पर उतरे। जहां मौके पर ही स्तिथ उत्तराखंड बीजेपी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया। जिसके बाद ही जीटीसी हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला सेफ हाउस के लिए रवाना हो गया था। वहीँ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 7 अक्टूबर के दिन मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक भी हुई थी। जहां सीएम योगी ने 24वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद में हुई बैठक के अंदर शिरकत की।

बद्रीनाथ धाम में सीएम योगी ने की पूजा

आपको बता दें की तय कार्यक्रम के अनुसार ही सीएम योगी को शनिवार के दिन केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन और रुद्रप्रयाग में रात्रि का प्रवास करना था। लेकिन खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ नहीं पहुंच पाए थे। पर सीएम योगी ने 8 अक्टूबर को बद्रीनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना की। सीएम योगी के इस दौरे के अंदर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया था। वहीँ सीएम योगी से मिलने के लिए भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच होड़ मची हुई थी। इस दौरे के दौरान उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी से भी मुलाकात की है।

सीएम धामी ने किया मुख्यमंत्री योगी का हार्दिक अभिनन्दन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हार्दिक अभिनंदन किया। जहां मध्य क्षेत्र परिषद की 24वी बैठक में मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वहां से उनसे ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े।

Advertisement
Advertisement
Next Article