CM Yogi Adityanath की बायोपिक "Ajey The Untold Story Of A Yogi" रिलीज हुआ टीज़र, जानें कब होगी रिलीज?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के जीवन पर बनी बायोपिक अब दर्शकों के सामने आने को तैयार है। फिल्म का नाम है ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’, जिसका टीज़र हाल ही में जारी किया गया है। इस टीज़र ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है और दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
टीज़र की शुरुआत उत्तराखंड के एक साधारण युवा अजय बिष्ट की कहानी से होती है, जो आगे चलकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के रूप में पहचान बनाते हैं। कम उम्र में ही वे सांसारिक जीवन को त्यागकर सन्यास ले लेते हैं और एक योगी के रूप में आध्यात्मिक मार्ग पर चल पड़ते हैं।
साधु से मुख्यमंत्री बनने का सफर
टीज़र में दिखाया गया है कि जब योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उत्तर प्रदेश पहुंचते हैं तो वहां बाहुबलियों का आतंक और जंगलराज फैला हुआ है। यह देखकर वह संकल्प लेते हैं कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाएंगे। इसके बाद उनकी राजनीतिक यात्रा शुरू होती है, जिसमें वह धीरे-धीरे एक साधु से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर तय करते हैं।
View this post on Instagram
अनंत जोशी ने निभाया किरदार
फिल्म के डायलॉग्स भी दर्शकों को काफी इम्प्रेस कर रहे हैं। एक सीन में एक पुलिस अफसर कहता है, “आज बाबा नहीं आएंगे,” जिस पर पीछे से योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की दमदार आवाज आती है, “बाबा आते नहीं, प्रकट होते हैं।” ये डायलॉग ने सोशल मीडिया खूब सुर्खियां बटोर रहा है. फिल्म में योगी आदित्यनाथ की भूमिका अनंत जोशी ने निभाई है। उनके लुक्स और एक्टिंग को दर्शकों की ओर से बेहद तारीफ मिल रही है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अनंत जोशी की एक्टिंग काफी इम्प्रेससिवे है। उन्होंने किरदार को ज़िंदा कर दिया है।” वहीं एक अन्य ने कहा, “मैं इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
फिल्म में अनंत जोशी के अलावा दिनेश लाल यादव (निरहुआ), परेश रावल, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह, सरवर आहूजा और अजय मेंगी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फैंस के बीच बढ़ी एक्ससिटेमेंट
यह फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की चर्चित किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है, जिसमें योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के जीवन के अनछुए पहलुओं को विस्तार से बताया गया है। फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है जबकि इसका संगीत और बैकग्राउंड स्कोर मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है। फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ को लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर आम दर्शकों तक के बीच चर्चा शुरू हो चुकी है। यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और उम्मीद की जा रही है कि यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी।
ये भी पढ़ें: Veer Pahariya-Tara Sutaria की लव स्टोरी का खुला राज, पोस्ट ने उड़ाए सबके होश!