For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM योगी ने दिए दिशा-निर्देश, कहा- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को खास अंदाज में दी जाएगी 'स्वच्छांजलि'

01:11 PM Sep 30, 2023 IST | NAMITA DIXIT
cm योगी ने दिए दिशा निर्देश  कहा  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को खास अंदाज में दी जाएगी  स्वच्छांजलि

Uttar Pradesh: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों से बापू को 'स्वच्छांजलि' देने का आह्वान किया है।बता दें शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में सीएम योगी ने 1 अक्टूबर को 1 घंटे के स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के लिए तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
154 घंटे का विशेष स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक जारी
आपको बता दें आज 'स्वच्छांजलि' के लिए सभी नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, जिला पंचायतों में अधिकारियों की विशेष बैठक होगी।वहीं सीएम योगी के आदेशानुसार 1 अक्टूबर को बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे प्रभातफेरी निकाल कर 'स्वच्छता ही सेवा' का संदेश देंगे। बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर 154 घंटे का विशेष स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक जारी है।
नागरिक संगठनों की हो सहभागिता सुनिष्चित कराई गई
दरअसल, सीएम योगी के निर्देश के अनुसार स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधित पॉलीथिन के बारे में जनजागरूकता के साथ हो इंफोर्समेंट की भी कार्यवाही हो रही है। वहीं सीएम के निर्देश के अनुसार श्रमदान में जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, आरडब्ल्यूए और नागरिक संगठनों की हो सहभागिता सुनिष्चित कराई गई है।

स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के लिए तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने निम्न निर्देश दिए

● राष्ट्र को स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के तहत समस्त नगरीय निकायों में 154 घंटे का सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की सफलता में स्वच्छ सारथी क्लब को विकसित कर विश्ववविद्यालयों/विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।

● आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 'कचरा मुक्त भारत' की परिकल्पना को साकार रूप देने के क्रम में आगामी 01 अक्टूबर को प्रत्येक प्रदेशवासी 01 घंटे के स्वच्छता श्रमदान में सहभागिता करे. हमारा यह सामूहिक प्रयास राष्ट्रपिता बापू को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर 'स्वच्छांजलि' होगी।

● 01 अक्टूबर को 01 घंटे के स्वच्छता श्रमदान के लिए सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. श्रमदान की सफलता के लिए शनिवार 30 सितम्बर को प्रदेश के सभी नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, जिला पंचायतों की विशेष बैठक आहूत कर श्रमदान कार्यक्रम के लिए प्रस्ताव पारित किया जाए।

● 01 अक्टूबर को 01 घंटे के श्रमदान कार्यक्रम अंतर्गत सभी बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों की प्रभातफेरी निकाली जाए. प्रभातफेरी के उपरांत बच्चे और स्कूल शिक्षक विद्यालय परिसर की साफ- सफाई का दायित्व निर्वहन करें। बच्चों के लिए मिष्ठान्न आदि की व्यवस्था भी की जाए।

● श्रमदान हम सभी का नागरिक कर्तव्य है. हमारा प्रदेश स्वच्छ हो, हम सभी स्वस्थ रहें, इसके लिए हमें स्वच्छता को अपनी आदत बनानी होगी. श्रमदान के इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, आरडब्ल्यूए, नागरिक संगठनों की सहभागिता होनी चाहिए।

● श्रमदान के लिए ऐतिहासिक, धार्मिक महत्व के स्थल, नदी किनारे घाट, गार्बेज वर्नलेबल पॉइंट, खाली प्लॉट, बस स्टेशन, सड़क किनारे की पटरियों, कूड़े का ढेर वाले स्थलों का चयन किया जाना चाहिए. अस्पतालों के समीप बायोमेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल, सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई आदि भी की जानी चाहिए। हर श्रमदान से संबंधित विवरण/सेल्फी आदि https://swachhatahiseva.com/ पर अपलोड किया जाना चाहिए।

● स्वच्छता श्रमदान के इस अभियान की सफलता इसकी निरंतरता में ही निहित है। आगामी दिनों में माँ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन होगा, छठ पूजा का कार्यक्रम है। इसलिए स्वच्छता का यह क्रम अनवरत जारी रखा जाना चाहिए।

● शहरी कचरे का एक बड़ा भाग हानिकारक प्लास्टिक का है। इसका उपयोग न करने के लिए जनजागरूकता बढ़ाने के प्रयासों के साथ-साथ अब इंफोर्समेंट की कार्यवाही भी की जाए।प्रतिबंधित पॉलिथीन के इस्तेमाल पर कड़ाई से रोक लगाई जाए।

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×