W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

विद्युत शवदाह गृह बनाने के लिए कॉरपोरेट सेक्टर और उद्योगपतियों से दान मांगे महाराष्ट्र सरकार : बंबई HC

बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार और औरंगाबाद नगर निकाय अधिकारियों से कहा कि वे जिले में विद्युत एवं एलपीजी शवदाह गृह बनाने के लिए उद्योपतियों तथा स्थानीय कॉरपोरेट समूहों से दान देने की अपील करें।

08:17 PM May 03, 2021 IST | Ujjwal Jain

बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार और औरंगाबाद नगर निकाय अधिकारियों से कहा कि वे जिले में विद्युत एवं एलपीजी शवदाह गृह बनाने के लिए उद्योपतियों तथा स्थानीय कॉरपोरेट समूहों से दान देने की अपील करें।

विद्युत शवदाह गृह बनाने के लिए कॉरपोरेट सेक्टर और उद्योगपतियों से दान मांगे महाराष्ट्र सरकार   बंबई hc
Advertisement
बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार और औरंगाबाद नगर निकाय अधिकारियों से कहा कि वे जिले में विद्युत एवं एलपीजी शवदाह गृह बनाने के लिए उद्योपतियों तथा स्थानीय कॉरपोरेट समूहों से दान देने की अपील करें।
Advertisement
विद्युत एवं एलपीजी शवदाह गृहों के निर्माण में आने वाली लागत के बारे में बताए जाने पर उच्च न्यायालय की औरंगाबाद पीठ ने इजराइल का उदाहरण दिया और कहा कि उसने अपने नागरिकों को टीका लगाने और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से होने वाले नुकसान से बचने के लिए बाजार मूल्य से अधिक कीमत पर कोविड रोधी टीके खरीदे।
Advertisement
अदालत ने कहा कि अधिकारियों को औरंगाबाद के औद्योगिक क्षेत्र से अपील करनी चाहिए कि वह शवदाह गृहों के निर्माण के लिए अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत दान करे।न्यायमूर्ति रवींद्र घुजे और न्यायमूर्ति भालचंद्र देबद्वार की पीठ ने यह निर्देश तब दिया जब उसे बताया गया कि वर्तमान में औरंगाबाद जिले में एक भी विद्युत या एलपीजी शवदाह गृह नहीं है।
Advertisement
अदालत स्वत: संज्ञान याचिका पर सुनवाई कर रही थी जो आवश्यक रूप से मास्क पहनने, महमारी से जान गंवाने वालों के उचित अंतिम संस्कार, चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी और रेमडेसिविर दवा की कालाबाजारी जैसे मुद्दों से जुड़ी विभिन्न खबरों पर आधारित है।लोक अभियोजक डीआर काले ने पीठ को बताया कि विद्युत या एलपीजी शवदाह गृह का निर्माण करना और उसका रखरखाव काफी मंहगा है क्योंकि उनके लिये नियमित विद्युत आपूर्ति चाहिए और इनमें हर समय एक निश्चित तापमान बनाये रखना जरूरी है।
काले ने कहा कि इस समय अंतिम संस्कार के लिये लकड़ियों का इस्तेमाल हो रहा है।इस पर पीठ ने कहा कि मौजूदा स्थिति में मनमाने तरीके से बेतहाशा पेड़ काटे जायेंगे और इसे पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा।पीठ ने कहा, ‘‘इजराइल से सबक लीजिये। उसने वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक रखने के लिये प्रति वैक्सीन 15 डालर की बजाये 30 डालर का भुगतान किया। उसने अपनी 90 फीसदी से ज्यादा जनसंख्या का टीकाकरण कर दिया और इस तरह राष्ट्रव्यापी लाकडाउन लगाने से कई गुना बचत की।’’
पीठ ने कहा, ‘‘और यहां हमे बताया जा रहा है कि विद्युत शवदाह गृह का निर्माण काफी मंहगा है। दीर्घकालीन अवधि में ये सबसे कम खर्चीले होंगे।’’ पीठ ने कहा कि इसकी तुलना में एलपीजी शवदाह गृह कम लागत वाले होंगे।इस मामले में अदालत अब छह मई को आगे सुनवाई करेगी।
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×