CM योगी ने दी KGMU को करोड़ों की सौगात, कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) को बड़ी सौगात दी है। बता दें कि CM योगी ने 941 करोड़ की लागत से KGMU का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद भी मौजूद रहे। CM योगी ने 300 बेड का सर्जरी विभाग का भवन और 500 बेड के 2 नए भवन का शिलान्यास किया। इस प्रोजेक्ट में आधुनिक तकनीकों से लैस भवनों और विभागों का निर्माण किया जाएगा।
शिलान्यास और लोकार्पण
CM योगी ने आज स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए और आधुनिक उपचार के लिए 220 बेड का orthopedics विभाग, 8 operation theater, 24 निजी कमरे, ICU 180 बेड का उपचार के लिए कई मशीनों पर करोड़ों रुपयों का खर्चा किया जाएगा। जिससे उपचार के दौरान कई आधुनिक सुविधाएं मिलेगी।
बड़े भवन का निर्माण
इस प्रोजेक्ट में सर्जरी विभाग को 300 बेड की क्षमता का किया जाएगा. 2 नए भवन ट्रॉमा सेंटर की नींव रखी जाएगी जिसमें 500 बेड की क्षमता होगी, पांच माला का डायग्नोस्टिक विभाग बनाया जाएगा जिसमें 450 बेड की क्षमता होगी। बता दें कि सर्जरी विभाग को बनाने के लिए 315 करोड़ की लागत लगेगी और विभाग में operation theater, सर्जरी के लिए रोबोटिक तकनीक को शामिल किया जाएगा। वहीं ट्रॉमा सेंटर विभाग को बनाने के लिए 296 करोड़ का खर्चा किया जाएगा।
ALSO READ: Uttar Pradesh: 5 हजार स्कूल होंगे बंद!, फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती