Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CM योगी ने दिया निर्देश- गंगा समेत प्रमुख नदियों के किनारे 24 घंटे पुलिस बल करेगा पेट्रोलिंग

उत्तर प्रदेश में प्रमुख नदियों में अंतिम संस्कार के लिए शवों के प्रवाहित करने पर रोक लगाने के बाद पुलिस विभाग को नदियों के किनारे विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए गये हैं।

02:37 PM May 18, 2021 IST | Desk Team

उत्तर प्रदेश में प्रमुख नदियों में अंतिम संस्कार के लिए शवों के प्रवाहित करने पर रोक लगाने के बाद पुलिस विभाग को नदियों के किनारे विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए गये हैं।

उत्तर प्रदेश में प्रमुख नदियों में अंतिम संस्कार के लिए शवों के प्रवाहित करने पर रोक लगाने के बाद पुलिस विभाग को नदियों के किनारे विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए गये हैं। खासकर गंगा नदी के किनारे 24 घंटे पुलिस, पीएसी और एसडीआरएफ के जरिए पेट्रोलिंग कराने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं। वहीं वाराणसी में नदी किनारे मिले 7, गाजीपुर में 15, चंदौली और बलिया में 8-8 शवों का सरकार की ओर से पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कराया गया।
Advertisement
जिला प्रशासन व पुलिस को निर्देश दिए गये हैं कि गांवों एवं घाटों के आस पास के इलाकों में ध्वनि प्रसार यंत्रों के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। अंतिम संस्कार के लिए सरकार की योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए, जिसमें शासन की ओर से गरीबों को शवों के अन्तिम संस्कार के लिए पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। साथ ही कोविड-19 संक्रामित शवों का अन्तिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के अन्तर्गत किए जाने के निर्देश दिए है।
शव विसर्जन की घटनाएं न हो, इसके लिए पुलिस द्वारा नदी के किनारों एवं नदी में गश्त की जा रही है। नदी में मृत शरीर को फेके जाने की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए पुलिस, लेखपाल व राजस्व अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर निर्देशित करने के साथ ही अन्तिम संस्कार के संबंध में सरकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है। नदियों में शव मिलने की घटना के बाद प्रमुख नदियों के किनारे पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई। गाजीपुर में 18 श्मशान घाटों पर पुलिस एवं राजस्व की स्टैटिक टीम की ड्यूटी शिफ्टवार लगाई गई है। 
थाना सैदपुर से थाना गहमर तक गंगा नदी के तटीय क्षेत्र में कुल 34 टीमें शिफ्टवार डयूटी पर लगाई गई है।  उत्तर प्रदेश व बिहार के अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर थाना गहमर के बारा व देवल, थाना दिलदारनगर के ताजपुर कुरा एवं थाना जमनियां के कर्महरी व देवगढ़ बार्डर पर चेकिंग के लिए शिफ्टवार पुलिस बल तैनात किया गया है। वाराणसी के सीमावर्ती जनपदों में लगातार पुलिस गश्त के साथ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, कानपुर, फतेहपुर व चंदौली में पीएसी एवं एसडीआरएफ की टीमें लगातार गंगा नदी के किनारे पेट्रोलिंग कर रही है।
Advertisement
Next Article