Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रमजान में Loudspeaker पर छूट दें CM Yogi, मौलाना शहाबुद्दीन ने सरकार से की अपील

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सीएम योगी से लाउडस्पीकर पर छूट देने की मांग की है

10:54 AM Mar 02, 2025 IST | Khushi Srivastava

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सीएम योगी से लाउडस्पीकर पर छूट देने की मांग की है

रमजान का पवित्र महीना एक आज से शुरू हो चुका है। वहीं यूपी के एक मौलाना ने योगी सरकार से एक डिमांड की है।  बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सीएम योगी से लाउडस्पीकर पर छूट देने की मांग की है। मौलाना ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है और सहरी व इफ्तार के समय लाउडस्पीकर से ऐलान जरूरी होता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि रमजान के दौरान लाउडस्पीकर पर रियायत दी जाए ताकि लोगों को सहरी और इफ्तार के समय की सही जानकारी मिल सके।

लाउडस्पीकर हटाने पर सरकार को दी सलाह

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि यूपी सरकार हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चला रही है, लेकिन यह नियम सिर्फ मुसलमानों पर लागू नहीं होना चाहिए। उन्होंने सरकार से न्यायसंगत फैसला लेने की अपील की, ताकि सभी समुदायों को सरकार पर भरोसा बना रहे। जाहिर है मौलाना सरकार से अन्य धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की भी मांग कर रहे हैं।

Tejaswi Yadav ने सरकार से की बड़ी मांग, कहा जातीय गणना के आधार पर पेश हो 2025 का बजट

लाउडस्पीकर की जगह अलार्म लगाएं- संजय निषाद

यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने लाउडस्पीकर पर कड़ा बयान देते हुए कहा कि जब ईश्वर-अल्लाह हर जगह हैं, तो तेज आवाज की जरूरत क्यों? उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर से बच्चों की पढ़ाई और शांति भंग होती है, इसलिए सभी को घड़ी और अलार्म का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि लाउडस्पीकर पूरी तरह बंद होने चाहिए। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की मांग पर सरकार क्या फैसला लेगी, यह देखना होगा। फिलहाल, यूपी सरकार हाईकोर्ट के आदेश के तहत लाउडस्पीकर हटाने की प्रक्रिया जारी रखे हुए है।

BSP में आकाश आनंद की छुट्टी, मायावती ने कहा- जीते जी उत्तराधिकारी नहीं

Advertisement
Advertisement
Next Article