Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CM Yogi ने CO Anuj Chaudhry का किया समर्थन, बोले 'पहलवान है, इसी तरह बोलेगा'

CM Yogi ने CO Anuj Chaudhry के बयान का किया समर्थन

05:51 AM Mar 09, 2025 IST | Neha Singh

CM Yogi ने CO Anuj Chaudhry के बयान का किया समर्थन

संभल हिंसा के बाद सीओ अनुज चौधरी के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। सीएम योगी ने चौधरी का समर्थन करते हुए कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है। उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं का भी हवाला देते हुए कहा कि नमाज घर पर भी पढ़ी जा सकती है।

संभल हिंसा के बाद प्रशासन की ओर से लगातार वहां माहौल शांत करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हाल ही में संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, रमजान का महीना चल रहा है और इसी बीच 14 मार्च को होली का त्यौहार भी पड़ रहा है, जिसको लेकर संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जुमा तो साल में 52 बार आता है लेकिन होली तो साल में एक बार ही आती है।  इसलिए बेहतर होगा कि जिन लोगों को रंग से दिक्कत है वे अपने घरों में ही रहें। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने संभल सीओ के बयान पर जोरदार हमला बोला। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका बचाव किया है।

घर पर पढ़े नमाज- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, ‘देखिए होली के मौके पर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। स्वाभाविक रूप से जुम्मे की नमाज हर शुक्रवार को होती है। होली साल में एक बार होती है, इसलिए प्यार से समझाया गया। मैं उन लोगों का शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने बयान जारी किया कि पहले होली का आयोजन होने दें। 14 मार्च को होली है, 2 बजे तक होली खेलने दें फिर नमाज पढ़ सकते हैं।’

सीएम योगी ने आगे कहा, कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी इस बारे में पहले से ही ऐसे आह्वान किए हैं। उन्होंने कहा है कि हम प्रशासन की बात मानेंगे, क्योंकि होली साल में एक बार ही मनाई जाती है। सीएम योगी ने आगे कहा कि जुमे की नमाज हर हफ्ते पढ़नी है। इसे टाला भी जा सकता है। ऐसी कोई बाध्यता नहीं है कि जुम्मे की नमाज पढ़नी ही है। लेकिन, अगर कोई व्यक्ति पढ़ना चाहता है तो वह अपने घर में पढ़ सकता है। जरूरी नहीं है कि व्यक्ति मस्जिद ही जाए। अगर मस्जिद जाना ही है तो रंग लगाने से परहेज न करें। अगर कोई रंग से परहेज करता है तो बेहतर होगा कि घर पर ही रहे।

संभल सीओ पर क्या बोले सीएम

सीएम योगी ने कहा कि पुलिस अधिकारी ने भी यही बात बताई है। ठीक है, हमारे पुलिस अधिकारी (अनुज चौधरी) पहलवान रहे हैं। वे अर्जुन अवॉर्डी रहे हैं। उन्होंने ओलंपिक में हिस्सा लिया है। वे पूर्व ओलंपियन हैं। अब अगर पहलवान की बात होगी तो वे पहलवान की तरह ही बोलेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को थोड़ा बुरा लग सकता है, लेकिन सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए।

नायक तो महाराणा प्रताप हैं, अकबर नायक नहीं हो सकता : सीएम योगी

Advertisement
Advertisement
Next Article